कार बेचने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जानिए कौन सी गलतियों की वजह से नहीं मिलती सही कीमत

अगर आप चाहते हैं कि आपकी पुरानी कार की रीसेल वैल्यू अच्छी मिले, तो उसे साफ रखें, समय पर सर्विस कराएं और डेंट या खरोंच को नजरअंदाज न करें। इन छोटी बातों से भी बड़ा फर्क पड़ता है।

mistakes to avoid when selling old car: अभी अप्रैल का महीना चल रहा है और कार कंपनियों ने कीमतें थोड़ी बढ़ा दी हैं, लेकिन साथ ही कुछ नए ऑफर्स और छूट भी मिलने लगी है। ऐसे में अगर आप भी अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करके नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो ये अच्छा मौका हो सकता है। लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी कार को सही रीसेल वैल्यू नहीं मिल पाती। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। यहां हम आपको ऐसी आम गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से कार की कीमत गिर जाती है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको अपनी पुरानी कार के भी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

गाड़ी की सफाई में लापरवाही

बहुत से लोग अपनी कार की सफाई को हल्के में लेते हैं। गाड़ी का बाहर से गंदा दिखना, अंदर धूल-मिट्टी जमा होना या सीटों पर दाग-धब्बे ये सब चीज़ें देखने वाले पर बुरा असर डालती हैं। अगर कोई ग्राहक आपकी कार खरीदने आएगा और उसे गाड़ी गंदी मिलेगी, तो वो या तो मोलभाव करेगा या खरीदने से मना कर देगा।इसलिए अपनी गाड़ी को हमेशा साफ-सुथरा रखें। समय-समय पर धुलाई और पॉलिशिंग करवाएं। कोशिश करें कि कार को ढककर रखें ताकि धूल और धूप से उसका रंग न खराब हो।

सर्विसिंग में लापरवाही

नई कार खरीदने के बाद शुरुआत में तो लोग समय पर सर्विस करवाते हैं, लेकिन जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाती है, लोग उसकी देखभाल करना छोड़ देते हैं। नतीजा ये होता है कि इंजन की परफॉर्मेंस गिरने लगती है और बाकी पुर्जे भी ढीले पड़ने लगते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पुरानी कार अच्छी कीमत में बिके, तो उसकी सर्विसिंग कभी न छोड़ें। इंजन ऑयल बदलवाना, टायर रोटेशन, ब्रेक चेक करवाना और अन्य जरूरी मेंटेनेंस समय पर करवाते रहें। इससे कार की हालत अच्छी बनी रहती है और बेचते वक्त ग्राहक को भरोसा भी रहता है।

ये भी पढ़ें:-Summer Holidays: बच्चों की समर हॉलीडे को बनाना चाहते हैं रोमांचक? तो ये हैं Delhi Ncr के कुछ लर्निंग और मस्ती से भरपूर डेस्टिनेशन

छोटे-मोटे डेंट और खरोंच ठीक न करवाना

गाड़ी में हल्की-फुल्की खरोंच या डेंट आना आम बात है, लेकिन अगर आप इन्हें ठीक नहीं करवाते, तो कार का लुक खराब हो जाता है। जब ग्राहक गाड़ी देखने आता है और उसमें डेंट्स या स्क्रैचेस नजर आते हैं, तो उसका मन गाड़ी से हट जाता है या फिर वो दाम बहुत कम करता है। इसलिए जब भी गाड़ी में किसी तरह का नुकसान हो, उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें। खासतौर पर तब, जब आप गाड़ी बेचने का प्लान बना रहे हों। एक साफ-सुथरी और डेंट-फ्री कार हमेशा अच्छी कीमत पर बिकती है।

Exit mobile version