BYD ELECTRIC CAR LAUNCHED
इलेक्ट्रिक कार स्कूटर की मार्केट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस कड़ी में स्टार्टअप कंपनी से लेकर नामी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार रही है। ऐसे ही एक नई इलेक्ट्रिक कार की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर के आए है। BYD ऑटो कंपनी ने चीनी मार्केट में शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। आइए जानते है इसकी कीमत से लेकर अन्य जानकारी
BYD micro electric car Seagull launch
BYD ऑटो कंपनी ने चीनी मार्केट में शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा तय किए micro electric car Seagull नाम से आप सभी इस कार के बारें में जान सकते है। बता दें इसकी तस्वीर को देखने पर स्पोर्ट्स लुक से कम नहीं दिखाई देती ये कार खासतौर पर सिटी में इस्तेमाल के लिए बना कर कंपनी ने मार्केट में पेश किया है। आइए एक नजर इसकी कीमत पर डालते है।
BYD micro electric car Seagull की कीमत
अगर आप कॉम्पैक्ट साइज में आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है और उसमें भी एक छोटी फैमली वाली कार को तलाश रहे है, तो इस कार का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इसे कंपनी ने मार्केट में 9 लाख रुपये एक्स शोरुम शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। बता दें छोटी फैमली के लिए ये कार काफी आरामदायक एक्सपीरिएंस देने वाली है।
BYD micro electric car Seagull स्पेसिफिकेशन
- सिटी में ट्रैवल करने के लिए इस कार को मार्केट में पेश किया गया है काफी आकर्षक लुक के साथ इसे मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ इसमें बेहद तेज रोशनी वाली हेडलाइट को पेश किया गया है।
- इस कार की कुल लंबाई 3780 mm और चौडाई 1715 mm है और कार की ऊंचाई 1540 mm की है।
- 2500 mm. व्हीलबेस से लैस इस व्हीलबेस से तेज कट में मोड़ने में काफी आसानी मिलेगी
- 4 सीटर कार के रूप में इसे मार्केट में उतारा गया है।
- 55 kW और 70 kW बैटरी पैक के साथ मार्केट से इसकी खरीदी करने का मौका मिलेगा
- टॉप स्पीड 130 km/h
- एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 400 किमी तक आसानी से चला सकते है।
- फिलहाल इसे चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।