COMPACT ELECTRIC CAR LAUNCHED IN HINDI
भारतीय बाजार में इस समय कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार का चलन काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस समय मार्केट में कॉम्पैक्ट साइज में अधिक पसंद की जा रही कार में MG Comet EV मौजूद है। इस समय इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें की मार्केट में ऐसे ही कॉम्पैक्ट कार का ऑप्शन हमारे पास है। जिसे हम सभी PMV EaS-E के नाम से जान सकते है। दोनो कारों को शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है। आइए विस्तार से जानते है इस कार की कीमत और खूबियों के बारें में
PMV EaS-E PRICE IN INDIA
इस कार को मार्केट में कॉम्पैक्ट कार के रूप में पेश किया है। इस कार में मात्र 2 सीटें पेश की गई है। वहीं एक बार फुल चार्ज करने पर इस शानदार कार को 200 किमी तक चलाया जा सकता है। सिर्फ 550 किलोग्राम इस कार का वजन है। बजट में है ये कार मात्र 4.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में ग्राहक इस कार की खरीदी कर सकते है।
PMV EaS-E SPECIFICATIONS IN INDIA
- इस कार में दो सीट मिलने वाली है।
- एक बार चार्ज करने पर 200 किमी की रेंज देने में सक्षम है।
- कनेक्टिवीटी के तौर पर कार में 4जी कनेक्टिवीटी फीचर को जोड़ा गया है।
- 15 एम्पीयर इंडियन सॉकेट मिलेगा
- 5 सेकेंड में यह 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने लगती है।
- इलेक्ट्रिक मोटर 13 hp की पावर और 50Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
- अन्य सुविधाओं के तौर पर इस कार में डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग व सीट बेल्ट के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल, कनेक्टेड स्मार्टफोन पर कॉल, फीट-फ्री ड्राइविंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन कंट्रोल जैसी सुविधा को जोड़ा गया है।
अगर ऐसे ही कॉम्पैक्ट साइज 4 सीटर कार की तलाश कर रहें है तो आपके पास MG Comet EV का ऑप्शन मिलने वाला है। इस कार को 4 सीटर के रूप में मार्केट में लाया गया है। जानकारी के लिए इस समय मार्केट में ये कार काफी सुर्खियां बटौरते हुए नजर आ रही है। इस कार को कंपनी ने मार्केट में तीन वेरिएंट ऑप्शन्स के साथ उतारा है।
MG Comet EV की कितनी होगी कीमत
कंपनी ने इस कार के दो वेरिएंट ऑप्शन्स को पेश किया है। जिसे ग्राहक PLUSH और PLAY के नाम से जान सकते है। अगर आप भी एक ईवी कार खरीदी करने की सोच रहें है तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है। बात करें कीमत की तो कंपनी ने Play वेरिएंट 9.28 लाख रूपये में मार्केट में उतारा गया है। वहीं बात की जाए इसके Plush वेरिएंट की तो इसे कंपनी ने मार्केट में 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में पेश किया है।
बता दें कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट साइज के रूप में इसे मार्केट में उतारा है। लेकिन काफी खूबियों के साथ इसे मार्केट में लाया गया है। कंपनी की ये कार काफी सुर्खियां बटौरती नज़र आ रही है। कंपनी ने इस से पहले इस कार के PACE मॉडल वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया था। जिसे ग्राहक मात्र 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में खरीदी कर सकते है।
MG Comet EV Specifications in hindi
- 3kW के चार्जर के साथ मार्केट में लाया गया है।
- वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 7 घंटे का समय लगता है।
- इस कार में कंपनी ने वॉयस कमांड और डिजीटल KEY फीचर मिलेगा
- एक बार फुल चार्ज करने पर 230 Km तक चलाया जा सकता है।
- 17 kWh की बैटरी से लैस है।
- 41hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
- 110 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- LED लाइटिंग
- बता दें ये कार 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है।
- कार में 12 इंच के स्टील व्हील पेश किए गए है।
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसी सुविधाओं को पेश किया गया है।
- इस कार में कंपनी ने 25 इंच का टच स्क्रीन दिया है।