Harley Davidson
युवाओं के दिलो पर अपनी छाप छोड़ने वाली कंपनी Harley Davidson की बाईक की दीवानगी के बारें मे सभी जानते है। इस बाईक की ज्यादा कीमत होने के कारण हर एक किसी की जेब इसे खरीदने की इजाजत नहीं देती लेकिन अगर कंपनी आपकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए कम कीमत में बाईक को मार्केट में लॉन्च कर दे तो कितना अच्छा होगा आज एक ऐसी ही जानकारी लेकर के आए जिसे पढ़कर आप सभी एक दम खुश हो जाएंगे
Harley-Davidson X350
अब तक आपने हार्ले की काफी महंगी बाईक के बारें में सुना होगा लेकिन अब तक इस कंपनी की शायद ही किसी किफायती कीमत के बारें में आप सुन पाए हो लेकिन कंपनी ने कम बजट में बाईक की खरीदी करने वाले ग्राहको के लीए अपनी नई बाईक को लॉन्च किया है। इसे आप सभी Harley-Davidson X350 के नाम से जान सकेंगे इस बार कंपनी ने भारतीय मार्केट में कम बजट में बाईक को लॉन्च कर पेश किया है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी
Harley-Davidson X350 की कीमत
अभी तक आप सभी ने हार्ले की काफी मंहगी बाईक को मार्केट में लॉन्च हुए देखा होगा लेकिन इस बार कंपनी ने सभी युवाओं के सपनो को साकार कर दिया है। कम कीमत में इस बाईक को लॉन्च कर पेश किया है। बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 2.50 रुपये में लॉन्च किया है। बाईक को लेकर के कहा जा रहा है, कि इसकी सीधी टक्कर Royal Enfield की Classic 350 और Hunter 350 से होने वाली है। भारतीय मार्केट में इसे 10 मार्च को लॉन्च कर बिक्री के लीए पेश किया जाएगा बाईक की एक झलक आप भी देखिए

Harley-Davidson X350 स्पेसिफिकेशन
- 353cc इंजन
- 36 ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम है
- 89 KMPH की इसकी टॉप स्पीड होगी
- 143 किमी प्रति घंटा की रफ्तार कुछ ही सेकेंड्स में पड़ सकता है।
- यूएसडी फ्रंट फोर्क्स
- मोनोशॉक रियर सस्पेंशन
- अलॉय व्हील्स
- डिस्क ब्रेक दोनो टायर्स में पेश किया गया है।