Honda Elevate LAUNCHING IN INDIA
Honda कंपनी जल्द ही अपनी शानदार कार को मार्केट में लॉन्च कर पेश कर सकती है। कंपनी की इस आगामी कार को Honda Elevate के नाम से जान सकते है। कंपनी ने कार लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है। हालांकि इस कार को भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। आइए विस्तार से इस कार की कीमत से लेकर के स्पेसिफीकेशन के बारें में जानते है।
Honda Elevate PRICE IN HINDI
इस कार को कंपनी 6 जून 2023 को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। बता दें फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत पर से आधिकारीक तौर पर पर्दा नहीं उठाया है। जिस से इसकी कीमतकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। जल्द ही लॉन्चिंग के दौरान कीमत का खुलासा कंपनी कर सकती है। लेकिन कुछ लीक्स के दौरान कार की कीमत की जानकारी सामने आई है। जिसे लेकर के कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार को मार्केट में 10 लाख रूपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।
Honda Elevate SPECIFICATIONS IN HINDI
- ग्राहक को इस कार में 5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
- धाकड़ इंजन 145 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन से लैस
- कंपनी ने इस कार को मिड साइज SUV कार के रूप में मार्केट में उतारा है। जिसमें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पेश की जा रही है।
- सुरक्षा के लिहाज से कार के अंदर कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) पेश किया है। वहीं कार में 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन दो ऑप्शन मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
- अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो कार में हाई बीम लाइट, क्रूज कंट्रोल, lane keep assist, road departure mitigation और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं को जोड़ा है।
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा
- इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग्स को पेश किया है।
- LED हैंडलैंप, circular fog lamps और डीआरएल से लैस होने वाला है।