Honda’s New Adventure Scooter X-ADV 750 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना नया और दमदार स्कूटर X-ADV 750 लॉन्च कर दिया है। यह एक मैक्सी-स्कूटर है, जो दिखने और फीचर्स में एडवेंचर बाइक जैसा है। इस स्कूटर का नाम कंपनी ने 2022 में पेटेंट कराया था, इसलिए इसका अब आना लोगों के लिए थोड़ा चौंकाने वाला रहा। इसकी बुकिंग अब ‘बिगविंग’ डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से मिलने लगेगी।
एडवेंचर लुक और दमदार फीचर्स
X-ADV 750 एक ऐसा स्कूटर है जिसे अलग-अलग रास्तों और हालात में चलाने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। इसमें मजबूत नकलगार्ड, पांच पोजिशन में एडजस्ट होने वाली विंडस्क्रीन, स्पोक व्हील्स और डुअल-स्पोर्ट टायर जैसे एडवेंचर फीचर्स हैं। इसमें होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) भी दिया गया है, जो चलाते वक्त बेहतर ग्रिप और कंट्रोल देता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹11.90 लाख है, जो इसे हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल के आसपास ले जाती है।
राइडिंग मोड्स की सुविधा
इस स्कूटर में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें चार अलग-अलग राइडिंग मोड मिलते हैं स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, रेन और ग्रेवल। ये मोड बाइक की ताकत, ब्रेकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल को अलग-अलग तरीके से मैनेज करते हैं। इसके अलावा इसमें एक कस्टम मोड भी है, जिसे राइडर अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकता है।
इस स्कूटर में 745 सीसी का ट्विन-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 6,250 rpm पर 54 bhp की ताकत और 4,750 rpm पर 68 Nm टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो होंडा की अफ्रीका ट्विन जैसी बड़ी बाइक्स में भी मिलता है।
स्मार्ट फीचर्स की भरमार
X-ADV 750 में कई एडवांस और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं जैसे:
5 इंच का TFT डिस्प्ले
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
स्मार्ट की और वॉयस कंट्रोल सिस्टम
सीट के नीचे 22 लीटर का स्टोरेज
USB चार्जिंग पोर्ट और 1.2 लीटर का ग्लव बॉक्स
सेंटर स्टैंड और स्टेप-अप सीट
यह स्कूटर फिलहाल भारत में दो रंगों पर्ल ग्लेयर व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में मिलेगा।
भारत में प्रीमियम स्कूटर की बढ़ती मांग
हाल के समय में भारत में प्रीमियम स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। यामाहा ने AEROX 155 और बीएमडब्ल्यू ने C 400 GT जैसे हाई-एंड स्कूटर पेश किए हैं। इससे साफ है कि अब भारतीय ग्राहक भी स्कूटर में पावर और फीचर्स चाहते हैं।