HONDA EV LAUNCHING IN INDIA
स्कूटर में सबसे अधिक बिकने वाली HONDA की ACTIVA टॉप लिस्ट में आने वालों में से एक है। कंपनी की इस स्कूटी की डिमांड की जानकारी के बारें में शायद ही कोई ना जानता हो ऐसे में इस स्कूटर में कंपनी अपनी नई EV को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ईवी का इंतजार काफी बेसब्री से लोग कर रहें है। फिलहाल इसके लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है, की जल्द ही कंपनी अपनी नई ईवी को मार्केट में लॉन्च कर पेश कर सकती है।
HONDA ACTIVA EV PRICE
इस स्कूटर लॉन्च का इंतजार काफी समय से लोग कर रहे है। लेकिन इस इसकी लॉन्च की तारीख पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। वहीं इसकी लॉन्च की जानकारी को लेकर के कई खबरे सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है, कि 29 मार्च को कंपनी अपनी इस ईवी की जानकारी आधिकारीक रूप से दे सकती है। ऐसा कहा जा रहा है, की कंपनी इस 29 मार्च को अपनी इस आगामी ईवी की जानकारी के बारें में खुलासा कर सकती है। बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत 1 लाख से लेकर 1.20 एक्स शो-रूम में मिलेगा एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। 2024 मार्च तक इस आगामी स्कूटर को कंपनी आधिकारीक पर लॉन्च कर सकती है।
HONDA ACTIVA EV स्पेसिफिकेशन संभावित
- 50 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड
- एलईडी हेडलैंप
- चौड़ा फ्रंट एप्रन
- फ्लैट सीट इस स्कूटर में देखने को मिलेगी ट
- एक बार फुल चार्ज करने के बाद स्कूटर को आप सभी इसे 150 किलोमीटर तक चला सकते है।