Car Price Update:वैसे तो नया साल आने में अभी डेढ़ महीने का वक्त बाकी है लेकिन हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास नए मॉडल की नयी कार या बाइक हो।इसलिए लोग नए साल में वाहनों की खूब बुकिंग कराते हैं। क्योंकि वह परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन को महत्व देते हैं। कारोबारियों के मुताबिक कार खरीदने वाले ग्राहक नए साल से पहले दिसंबर में वाहन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। क्योंकि, कार कंपनियां अपना स्टॉक क्लीयर करने के लिए अच्छी स्कीम लाती हैं।इससे कई बार दिवाली से भी अच्छी बिक्री दिसंबर में हो जाती है। कारोबारी बताते हैं कि पिछले दो-तीन सालों के मुकाबले इस बार कारों का ज्यादा उत्पादन और बिक्री हुई है। ऐसे में कंपनियों व डीलरों के पास ठीक ठाक स्टॉक भी है। सहालग की वजह से बिक्री भी बढ़ी है। इससे उम्मीद है कि दिसंबर तक अच्छी बिक्री चलेगी। हालांकि, कारों पर बंपर डिस्काउंट कार कंपनियों व कारों के मॉडल के स्टॉक पर निर्भर करेगा। जिस कंपनी अथवा कार के मॉडल ज्यादा बचेंगे वह उतनी ही अच्छी छूट देगा।
कितना मिलेगा फ़ायदा
ऐसे तो त्योहारों में भारी छूट मिलती ही है लेकिन साल के अंत में स्टॉक क्लीयर करने के लिए ये ऑफर डेढ़ गुना तक बढ़ जाते हैं। सामान्य दिनों में आपको एक कार पर जो छूट 30,000 की मिलती वह दिसंबर में करीब 50,000 तक की हो जाती है।
दो पहिया वाहन ने तो 54 फीसदी से ज्यादा बिक्री कर नए कीर्तिमान गढ़े हैं। सहालग होने की वजह से यह बिक्री नवंबर और दिसंबर तक भी बने रहने की उम्मीद है। स्टॉक रहने पर दिसंबर में कार कंपनियां भी अच्छे ऑफर देती हैं।
इस साल अक्तूबर के महीने में दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक की खूब बिक्री हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले प्रदेश भर में बाइकों की 54.39 फीसदी तो कारों की बिक्री 44.64 फीसदी बढ़ी है। जबकि, तीन पहिया में 16.64 फीसदी और कॉमर्शियल वाहन में 1.14 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि ट्रैक्टर की बिक्री में 28.44 फीसदी का इजाफा हुआ है।