Hyundai Exter SUV ने 1 लाख की बुकिंग पार की, यह देख सभी कार ब्रांड के पसीने छुटे!

Hyundai Exter SUV

साउथ कोरिया कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी नई कार माइक्रो SUV हुंडई एक्सटर को 2023 के जुलाई में लॉन्च किया था। जिसके बाद भारतीय ऑटो बाजार में हलचल मच गई थी। कंपनी की इस कार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि Hyundai Exter SUV ने 1 लाख की बुकिंग को पार कर लिया है। कंपनी की यह उपलब्धि ऑटो बाजार में सभी ब्रांड को मात दे रही है। हुंडई कंपनी ने इस कार को सात अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया था। चलिए फिर बुकिंग डिटेल और सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जानते है।0

Hyundai Exter SUV की बुकिंग डिटेल और कीमत

कंपनी ने इसे सात वेरिएंट में भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च किया था और यह सात वेरिएंट में EX,EX(O), S, S(O), SX, SX(O), SX(O) Connect शामिल है। हुंडई की एसयूवी की कीमत 6.35 लाख से लेकर 10 लाख तक है जो कि एक्स शोरुम कीमत है। हुंडई कंपनी को अगस्त 2023 तक 50 हजार बुकिंग प्राप्त हो गई थी। वहीं अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 75 हजार की बुकिंग को पार कर लिया था और नंवबर में कंपनी ने 1 लाख की बुकिंग पार कर ली है। कंपनी ने 1 लाख बुकिंग के बाद एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पार करना बाकी ब्रांड के लिए मुश्किल हो सकता है।

कार की स्पेसिफिकेशन

इस कार के अंदर 1.2 लीटर NA का इंजन मिलता है। कार की 1.2 लीटर की कप्पा मोटर को पैट्रोल मोड में चलाते है तो कार 82bhp की पावर और 114Nm का टार्क जनरेट करेगी। वहीं यह कार CNG मोड में 68bhp की पावर और 95.2Nm का टार्क जनरेट करेगी। कार का पैट्रोल वर्जन 5 की स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ऑप्शन में है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग मौजूद है। कार की सीट सैमी लेदरेट अपहोल्स्ट्री है।

यह भी पढ़े:- Bike खरीदने जा रहें है तो इन चार तरीकों से पा सकतें हैं बेस्ट बाइक, यहां जानें कैसें ?

Exit mobile version