KIA UPGRADGED VERSION LAUNCHING IN INDIA
KIA कंपनी मार्केट में अपने नए वेरिएंट ऑप्शन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बाताया जा रहा है कि कंपनी इसे जुलाई में पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में अगर आप भी एक नई कार खरीदी करने का प्लान कर रहे है तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर सकते है।
KIA SELTOS Facelift PRICE IN INDIA
अब तक आप सभी ने कार के नाम को पढ़ ही लिया होगा कंपनी इसे मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बात करें कीमत की तो बता दें फिलहाल कीमत को लेकर के जानकारी सामने नहीं आई है।लेकिन इसकी खूबियों की ओर एक नजर ग्राहक डाल सकते है। बता दें स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है।
KIA SELTOS Facelift SPECIFICATIONS
⦁ 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है।
⦁ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे सुविधा के साथ मार्केट में लाया जा सकता है।
⦁ बदलाव के तौर पर कंपनी ने कार में नए अलॉय व्हील्स
⦁ सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स
⦁ ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, एल-शेप्ड सिग्नेचर के साथ मार्केट में लाने की योजना बनाई है।
⦁ इंजन की बात की जाए तो 160 bhp की पावर और 253 nm का पीक टॉर्क जनरेट करन वाला शानदार इंजन को पेश किया है।
⦁ 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस
⦁ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, अपडेटेड रियर बंपर को पेश करने की बात कही गई है।