Kia Seltos अपडेट वर्जन लॉन्चिंग
Kia कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार Seltos का नया वर्जन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कार बदलने की सोच रहे है तो थोड़ा रूक जाइए इस बार इस कार को काफी बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लाया जा रहा है।
KIA SELTOS UPDATED VERSION PRICE
फिलहाल इसकी लॉचिंग की तारीख को लेकर कंपनी ने ऑफिशयली तारीख पर से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 मई तक इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें ये एक 10 लाख रूरये एक्स शो-रूम प्राइस सेगमेंट वाली कार की श्रेणी में आती है। ग्राहक इस कीमत में इस आगामी कार की खरीदी कर सकेंगे आइए एक नजर इस कार की खासियत पर डालते है।

KIA SELTOS UPDATED VERSION स्पेसिफिकेशन
- 5 सीटर कार छोटी फैमली के लिए शानदार साबित हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी 5 सीटर कार की तलाश कर रहें है तो इसे अपनी खरीदी वाली लिस्ट में शामिल कर लें साथ ही 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन कार में पेश किया जा सकता है।
- 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
- 6 गियर बॉक्स को इस कार में पेश किया जा रहा है।
- गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ ग्राहक को इसमें ऑटोमेटिक ऑप्शन भी पेश किया जा रहा है।
- कार में ग्राहक को 10.25- इंच टचस्क्रीन सिस्टम देखने को मिलेगा
- आगामी कार में ग्राहक को एयर प्यूरिफायर
- एंबियंट लाइटिंग
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स देखने को मिलेगी
- अब कार के इस नए अपडेट मे सनरूफ देने की योजना कंपनी ने बनाई है इसी के साथ हीटेड सीट्स दी जा सकती है।
- सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए कार में 6 एयरबैग्स
- ESC यानी इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलीटी कंट्रोल से लैस होगी