Evolet EV SCOOTER LAUNCH
इस समय मार्केट में दिग्गज कंपनी से लेकर के स्टार्टअप कंपनी अपनी मार्केट में पकड़ तेज करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए मार्केट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनियां पेश कर रही है। जानकारी के लिए बता दें की इस समय मार्केट में Evolet कंपनी ने मार्केट में शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में इस स्कूटर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। आपको बता दें की कम कीमत में इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया गया है। आइए विस्तार से इसकी कीमत और खूबियों के बारें में जानते है।
Evolet PONY EZ EV PRICE IN HINDI
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक PONY EZ EV के नाम से जान सकते है। जैसा कहा की कंपनी ने इसे मार्केट में कम कीमत में लॉन्च किया है। बात करें कीमत की तो बता दें की 45,999 रुपये में पेश किया गया है। इसी के साथ कंपनी ने इसके दूसरे वेरिएंट ऑप्शन को भी मार्केट में लॉन्च कर पेश किया है। इसे ग्राहक Pony Classic के नाम से जैन सकते है। इसकी कीमत 57,999 होने वाली है। दोनो ही वेरिएंट को कम कीमत में मार्केट में लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूटर को कंपनी ने बुजुर्ग और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। आइए एक नजर इस स्कूटर की खूबियों की ओर डालते है।
Evolet PONY EZ EV SPECIFICATIONS IN HINDI
- एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर को 80 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होने वाला है।
- वहीं इसके दूसरे वेरिएंट ऑप्शन क्लासिक को एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाया जा सकता है।
- बात करें इनकी टॉप स्पीड की तो दोनो मॉडल को 25 Kmph में पेश किया गया है।
- इस स्कूटर की कुल हाइट 800mm की होने वाली है। इस से कम हाइट वाले लोग भी स्कूटर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
- फुल चार्ज करने के लिए करीब चार घंटे का समय लगता है।
- आपको बता दें की स्कूटर को चलाने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी
- कनेक्टीवीटी के तौर पर कंपनी ने USB पोर्ट पेश किया है।
- 250 W की बैटरी क्षमता से लैस