Techo Electra Raptor LAUNCHED
आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी बड़ता जा रहा है। इसी के साथ कंपनी अट्रैक्टिव लुक में शानदार स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर रही है। जानकारी के लिए बता दें की इसी कड़ी में मार्केट में एक स्कूटर शामिल है। जिसे Techo Electra Raptor के नाम से जाना जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर को 85 km तक चलाया जा सकता है। आइए विस्तार से इस स्कूटर की कीमत और खूबियों की ओर एक नजर डालते है।
Techo Electra Raptor PRICE IN HINDI
इच्चुक ग्राहक इस स्कूटर को बजट कीमत के अंदर खरीदी कर सकते है। मार्केट में बजट स्कूटर के साथ अच्छी खूबियों से लैस स्कूटर की डिमांड रहती है। इसी कड़ी में ग्राहक के पास इस स्कूटर को खरीदी करने का एक शानदार ऑप्शन पेश किया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें मार्केट में इस स्कूटर को 57,893 हजार रुपये में पेश किया गया है। इस कीमत में ग्राहक स्कूटर की खरीदी आसानी से कर सकते है। इसी के साथ अट्रैक्टिव लुक के साथ कंपनी ने इसमें पांच कलर ऑप्शन को पेश किया है। साथ ही इसका सिंगल वेरिएंट ऑप्शन ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Techo Electra Raptor SPECIFICATIONS IN HINDI
- सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए है।
- इसी के साथ ग्राहक को CBS यानी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम स्कूटर में मिलने वाला है।
- इस स्कूटर को स्टार्ट अप कंपनी के खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
- LED लाइट और उसके साथ पांच कलर ऑप्शन red, white-grey, silver-green, silver-blue और black-orange के साथ स्कूटर खरीदी करने का मौका ग्राहक को मिलने वाला है।
- 250 Watt की BDLC motor
- 12V 32Ah का बैटरी पैक से लैस
- इसे फुल चार्ज करने के लिए ग्राहक को 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है
- एक बार फुल चार्ज होने पर स्कूटर को 85 किमी तक चलाया जा सकता है
- सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधा को जोड़ा है।
- टेलिस्कोपिक फोर्क्स अप फ्रंट और डुअल शॉक एब्जॉर्बर रियर में पेश किए गए है
- 10 इंच के ट्यूबलेस टायर
- बात करें ग्राउंड क्लीयरेंस की तो बता दें 150MM का ग्राउंड क्लियरेंस मिलने वाला है