MG Comet EV CAR LAUNCH IN HINDI
लोगों का इंतजार ख्तम हो चुका है आखिरकार भारतीय मार्केट में MG मोटोर्स ने अपनी नई और छोटी ईवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर डाला है। इस कार को खरीदी करने के लिए लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया है। बता दें कंपनी की ये कार Indonesia में बिकने वाली Wuling Air EV का ही इंडियन वर्जन मार्केट में लाया गया है। हालांकी कंपनी ने इसकी उपलब्धता पर से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है। आइए जानते है इस कार की कीमत और खूबियों के बारें में
MG Comet EV PRICE IN HINDI
कंपनी ने ऑफिशीयली इस कार पर कीमत को लेकर के पर्दा नहीं उठाया लेकिन इसकी कीमत को लेकर कयास लगाए जा रहे है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को मार्केट में 10 लाख रुपये से 15 लाख एक्स शोरूम में बाजार में ला सकती है। कॉम्पैक्ट साइज में इस कार को मार्केट में लाया जा रहा है। बेहतरीन लुक के साथ इस कार को अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया जा रहा है।
MG Comet EV Specifications in Hindi
- कंपनी ने कार को डुअल टोन और मोनोटोन कलर में लॉन्च किया है। डुअल टोन कलर ऑप्शन की बात करें तो Apple Green with black roof, Candy White with black roof कलर ऑप्शन शामिल है। वहीं मोनोटोन कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए Candy White, , Aurora Silver और tarry Black इन कलर ऑप्सशन के साथ खरीदी का मौका मिलने वाला है।
- एक बार फुल चार्ज पर ग्राहक इस कार को 230 किमी तक चला सकते है।
- 17 kWh बैटरी के साथ 68bhp पावर जनरेट करने में मदद करता है।
- कार में राइट साइड पर ग्राहक को वॉयस कमांड और अन्य कंट्रोल का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा ये कमांड और कंट्रोल ग्राहक को स्टेयरिंग के राइट में दिखाई देने वाला है।
- इस कार की कुल लंबाई 2.9 mm होगी वहीं 1.6 mm कार चौड़ी होगी
- तस्वीरों से साफ देखने को मिल रहा है कि दो साइड पर गेट और पीछे की ओर टेलगेट दिया गया है।
- कनेक्टिवीटी के लिए कार में डुअल टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
- LED लाइटिंग और DRL
- कार के फ्रंट और रियर में LED stipres दिए गए है।