चीन की सबसे बड़ी ई-स्कूटर कंपनी Yadea ने 2023 में Yadea Kemper को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक Milan मोटरसाइकिल शो EICMA में पेश हुआ है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कई ऐसे खास फीचर्स है जो आप सभी को हैरान कर देगी। आइए जानते है क्या है इसकी खासियत?
इन नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में गैसोलीन वर्जन के मुकाबले काफी ज्यादा बदलाव किया गया है। यह मोटरसाइकिल पर्यावरण में कम दूषित करती है और एक्सेलेरेशन व मेंटेनेंस का भी ध्यान रखती है। चलिए विस्तार से जानते हैं इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स?
Yadea Kemper के फीचर्स
इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है जिसमें बाइक 4.9 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं बाइक में सेंट्रली माउंटेड की 23KW की मोटर मौजूद है जो 40KW से भी ज्यादा पावर देती है। इसके अलावा बाइक में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है जो 10 मिनट में 80 प्रतिशत तक का चार्ज कर सकती है।
इस बाइक में 320V 20Ah LiFePO4 की बैटरी है जिसकी कैपेसिटी 6.4KWH है। बाइक में ब्रेम्बो ब्रेक, Bosch ABS, केवाईबी सस्पेंशन औऱ ट्रैक्शन कंट्रोल उपलब्ध है। इसके साथ ही बाइक में 7 इंच की TFT डिस्प्ले भी दी गई है। इस बाइक में बिल्ट-इन 1080p Dash Cam भी शामिल है जो राइड फुटेज को मेमोरी कार्ड में स्टोर करने में मदद करता है।
Yadea Kemper कब होगी लॉन्च ?
Yadea Kemper की तुलाना बाकि दमदार बाइक्स से की जा रही है जिसमें यूरोप की L3e-A2 का भी नाम आ रहा है। इस बाइक की खासियत ही किसी और बाइक में देखने को मिलेगी। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी जो चंद मिनटो में 80% तक चार्ज कर देती है। फिलहाल इसकी कीमत और कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई ऑफशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है बहुत जल्द ही यह मार्किट में पेश हो जाएगी।
यह भी पढे़:- दि हिन्द बजाज में पल्सर का नया मॉडल एन-150 बना युवाओ की पहली पसंद