MAHINDRA BOLERO LAUNCHING IN INDIA
भारतीय मार्केट में अपनी कार को लेकर के अलग छाप छोड़ने वाली कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द ही भारत में BOLERO कार का नया वर्जन पेश करने जा रही है। फिलहाल कंपनी की ओर से कार के लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान कार की एक झलक सभी को सड़को पर देखने को मिली है। जिस से ये साफ होता है, कि भारतीय मार्केट में कंपनी जल्द ही BOLERO के नए अवतार को पेश कर लॉन्च कर सकती है।
BOLERO NEO PLUS
कंपनी द्वारा लॉन्च की जा रही इस आगामी कार को आप सभी MAHINDRA BOLERO NEO PLUS के नाम से जान सकते है। यदी आप परिवार के साथ लॉग ड्राइव पर जाने के शौक रखते है, तो ये कार आपके लीए बेस्ट साबित हो सकती है। इसमें कुल 9 लोगो के बैठने की कैपेसिटी है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा की इनोवा से हो सकता है।
BOLERO NEO PLUS की कीमत
फिलहाल इस कार की जानकारी आधिकारीक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन काफी क्यास लागाये जा रहे है, कि इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रूपये एक्स शो रूम होने का अनुमान है। इस कीमत पर कंपनी इस कार को लॉन्च कर भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है। इस कार की अन्य जानकारी फिलाहल कंपनी ने पेश नहीं की लेकिन जल्द ही आधिकारीक रूप से इसे पेश किया जाएगा
BOLERO NEO PLUS specifications
- इस कार का इंजन 4,000rpm पर 118bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा
- मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन से लैस होगा
- कार की लंबाई 4400mm होगी
- कार की चौड़ाई 1795mm
- कार की ऊंचाई 1812mm देखने को मिलेगी
- वीलबेस 2680mm
- नए MID डिस्प्ले के साथ इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी
- 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- माउंटेड कंट्रोल
- टिल्ट एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग वील
- इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM
- फ्रंट आर्मरेस्ट
- हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
- ईको मोड एसी