BUDGET SPORTS CAR LAUNCH
अक्सर कम बजट में स्पोर्टी लुक वाली काफी कम कार दिखाई देती है। लेकिन ऐसा कहना भी गल्त होगा कि कम बजट वाली स्पोर्टी कार मार्केट में मिलना मुश्किल है। अगर आपका बजट 7 लाख तक का है, और इसी बजट में आप एक स्पोर्टी कार की तलाश कर रहे है, तो आपका इंतजार खत्म होता है। आज हम आपके लिए कम बजट में शानदार कार की जानकारी लेकर के आएं है, जो लुक में स्पोर्टी के साथ शानदार फीचर्स से लैस है।
RENAULT KIGER की कीमत
आज हम बात कर रहे है RENAULT द्वारा मार्केट में लॉन्च हुई RENAULT KIGER कार की कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में कम बजट में पेश किया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो अगर आप बजट में कार को तलाश रहे है, तो इस कार के बेस मॉडल जिसकी शुरूआत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरुम है। इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर खरीदी कर सकते है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत कंपनी ने 11.23 लाख रुपये एक्स शोरुम तय कर मार्केट में उपलब्ध की है। आइए अब थोड़ा इस कार के स्पेसिफिकेशन के बारें में भी जान लेते है।

RENAULT KIGER स्पेसिफिकेशन
- 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन पेश किया गया है
- मैनुअल ट्रांसमिशन ही कार में देखने को मिलेगे
- तेज रफ्तार से प्रेम करने वालो के लिए कार के अंदर ही टर्बो इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए इच्छुक ग्रहाक कार के टॉप मॉडल की खरीदी कर सकते है।
- पावरफुल इंजन 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करेगा
- 8 इंच की टच स्क्रीन
- कार को स्टार्ट करने के लिए पुश और स्टार्ट बटन से लैस
- वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले
- अब अक्सर कार में फोन चार्ज करने की समस्या कभी तार का टूटना इन समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन इसी समस्या को देखते हुए कार में कंपनी ने वायरलेस स्मार्टफोन चार्जरल पेश किया है।
- क्रूज कंट्रोल
- स्पीकर्स की बात की जाएं तो जेबीएल के साउंड सिस्टम कार में पेश किया गया है।
- पैट्रोल इंजन में इसे 19KMPH की माइलेज प्रदान करती है।