Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
एक बार चार्ज करने पर चलती है 700 किमी,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

एक बार चार्ज करने पर चलती है 700 किमी,कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Electric car launched

इलेक्ट्रिक वाहनो की बड़ती हुई डीमांड इस बात का प्रमाण है कि आज लोगों के दिलों की पहली  पसंद इलेक्ट्रिक व्हीकल बनती नजर आ रही है। फिर वो चाहे कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में इनकी लॉन्चिंग कंपनियां लगातार कर रही है। ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक कार की जानकारी आपके लीए लेकर के आए है,  इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानकर आप भी कार को देखने के लीए उत्सुक हो जाएंगे आइए जानते है।

Fisker Pear इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

बता दें इस कार को अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Fisker Automotive ने अमेरिका में कार लॉन्च की जानकारी टीजर के जरीए टीज कर दी है। वहीं कंपनी ने इसे Fisker Pear नाम दिया है। जल्द ही कार आपको अमेरिका की सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र

Fisker Pear इलेक्ट्रिक कार की कीमत

बात करें कार की कीमत की तो कंपनी ने इसे 29,999 USD  में मार्केट में लॉन्च किया है। भारतीय करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 24.51 लाख रुपये होगी वहीं इसे आप सभी 250  USD  यानी लगभग 20,493 रुपय में इसे प्री बुक करवा सकते है।

Fisker Pear इलेक्ट्रिक कार स्पेसिफिकेशन

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो बता दें कार के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कंपनी ने आधिकारीक रूप से नहीं किया है। बता दें ग्राहक को इस कार में हाई-माउंटेड टेल लैंप्स, E/E आर्किटेक्च, ब्लेड कंप्यूटर शामिल है। इस कार को लेकर कंपनी का चैलंज है, कि सिंगल चार्ज में ग्रहक को ज्यादा से ज्यादा रेंज प्रदान की जाए क्यूंकी रेंज की बात की गई है। तो बता दें इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर कार 700 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी ये कार रेंज के साथ-साथ कंपनी ने लुक और डिजाइन का भी खासा ख्याल रखा है।

Exit mobile version