BAJAJ PULSUR 220 F RELAUNCHED IN INDIA
अगर आप हाल फिलहाल में नई बाइक खरीदी करने की सोच रहे है, तो बता दें BAJAJ कंपनी ने एक बार फिर भारतीय मार्केट में PULSUR 220 F को मार्केट में लॉन्च किया है। हालांकी कुछ लोगों ने इस बाइक को पिछले साल अप्रेल महीने से पहले खरीदी कर इस्तेमाल किया होगा लेकिन पिछले ही साल अप्रैल महीने में इसकी सेल पर कंपनी ने रोक लगा दी थी। लेकिन भारी डिमांड के कारण इसे एक बार फिर मार्केट में कुछ बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
BAJAJ PULSUR 220 F की कीमत
बजाज कंपनी ने अपनी डिमांडिंग बाइक में से एक PULSUR 220 F को एक बार फिर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वहीं इसे लॉन्च करते हुए इसमें हल्के बदलाव देखने को मिले है। बात करें इसकी कीमत की तो ग्राहक इसे सिंगल वेरिएंट ऑप्शन में मात्र 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में इसे खरीद सकते है। इस कीमत के अंदर इच्छुक ग्राहक बाइक की खरीदी कर सकते है। आइए जानते है बाइक की अन्य जानकारी के बारें में
BAJAJ PULSUR 220 F स्पेसिफिकेशन
- इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल और इसके साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।
- फ्यूल लेवल इंडिकेटर
- डिजिटल स्क्रीन स्पीडोमीटर
- 17 इंच के अलॉय का इस्तेमाल कंपनी ने किया है
- क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट
- रियर में टू-पीस ग्रैब रेल शामिल
- 220cc का सिंगल-सिलेंडर
- एयर-कूल्ड
- 20bhp की मैक्सिमम पावर
- 18.5 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है
- 5-स्पीड गियरबॉक्स से इंजन जोड़ा गया है