EV BIKE LAUNCHED IN INDIA
तेजी से बड़ती डिमांड के साथ ईवी बाइक या फिर स्कूटर की लॉन्चिंग हम सभी को देखने मिल रही है। वहीं आज हम आपके लिए ईवेक्ट्रिक बाइक की जानकारी लेकर के आए है, इस जानकारी को लेकर के आप बाइक को खरीदी करने के बारें में सोच सकते है। आइए जानते है इस बाइक की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
PURE EV EcoDryft की कीमत
इस नई ईवी बाइक को ग्राहक PURE EV EcoDryft के नाम से जान सकते है। 4 कलर ऑप्शन के साथ ग्राहक मात्र 1.15 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत के अंदर बाइक की खरीदी कर सकते है। इसकी सीट लंबे समय में सफर के लिए काफी आरामदायक डिजाइन के साथ डिजाइन की गई है। आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में

PURE EV EcoDryft स्पेसिफिकेशन
- ग्राहक इस बाइक को चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट से इसकी खरदी कर पाएंगे
- तीन घंटो में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत चार्ज होने का दावा कंपनी ने किया है।
- एडवांस क्वालिटी एलईडी लाइट
- रफ्तार की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 75 kmph की होने वाली है
- आप इसे एक बार चार्ज करने पर 130 किमी तक चला सकेंगे
- 3KWH की बैटरी शामिल की गई है जो मात्र 10 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकडने में सक्षम है
- 3000 पावर की मोटर से लैस है
- एर्गोनोमिक सीट डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा जो राइडर को लंबे समय में आरामदायक सफर का अनुभव कराए
- इसकी खासियत की बात की जाए तो इसके बैटरी पैनल पर कवर्ड बॉक्स के साथ मार्केट में इसे लॉन्च किया जा रहा है।