GST reforms: सस्ती हुईं छोटी कारें,नवरात्रि के पहले दिन ही टूटा रिकॉर्ड,गाड़ियों की बिक्री में बंपर उछाल

नवरात्रि के पहले दिन कार बाजार में बंपर बिक्री दर्ज हुई। मारुति और हुंदै ने नया रिकॉर्ड बनाया। जीएसटी दरों में कटौती से गाड़ियों के दाम घटे, जिससे ग्राहकों और कंपनियों दोनों का उत्साह बढ़ा।

record car sales navratri

Record Car Sales on Navratri: नवरात्रि के शुभ अवसर पर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बिक्री के नए कीर्तिमान बनाए। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि सोमवार शाम तक ही उसकी बिक्री 25,000 यूनिट्स को पार कर गई थी। अनुमान है कि दिन के अंत तक यह आंकड़ा 30,000 गाड़ियों से ऊपर पहुंच गया।

ग्राहकों की बड़ी दिलचस्पी

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पार्थो बनर्जी ने बताया कि सिर्फ पहले दिन ही लगभग 80,000 ग्राहकों ने गाड़ियों के बारे में पूछताछ की। छोटे कार मॉडलों की बुकिंग में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोकप्रिय मॉडलों का स्टॉक जल्द ही खत्म हो सकता है।

हुंदै मोटर इंडिया की भी शानदार शुरुआत

हुंदै मोटर इंडिया ने भी इस नवरात्रि पर बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया। कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि पहले ही दिन लगभग 11,000 गाड़ियां बिकीं, जो पिछले पांच साल का सबसे अच्छा आंकड़ा है। उनका मानना है कि नवरात्रि की शुभ शुरुआत और सरकार के जीएसटी सुधारों की वजह से बाजार में सकारात्मक माहौल बना।

जीएसटी सुधार से सस्ती हुईं छोटी कारें

सरकार ने छोटी कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। इस फैसले से 1200 सीसी तक की पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, हाइब्रिड और एलपीजी कारों की कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की कमी आई है। इससे ग्राहकों का उत्साह और बढ़ गया।

वितरकों और ग्राहकों की राय

वाहन डीलरों के संगठन फाडा के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले तीन-चार हफ्तों से ग्राहकों की पूछताछ लगातार बढ़ रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में जोरदार उछाल देखा गया। उन्होंने बताया कि कई ग्राहक कीमत घटने के बाद अब बड़ी और ऊंची श्रेणी की गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं।

ऑनलाइन बिक्री में भी रिकॉर्ड

पुरानी कारों के कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म कार्स24 ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन ही दोपहर तक कार डिलीवरी में 400% की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री दिल्ली-एनसीआर में हुई, इसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा।

उद्योग के लिए शुभ संकेत

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महासचिव राजेश मेनन का मानना है कि जीएसटी दर में कटौती से उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले वर्षों में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। वहीं, होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि उसने अपने मॉडलों की कीमतों को जीएसटी लाभ और रणनीतिक ऑफर्स के साथ दिसंबर तक और आकर्षक बनाया है।

Exit mobile version