Royal Enfield July Sales Report 2025: रॉयल एनफील्ड, जो भारत की सबसे लोकप्रिय क्रूजर बाइक कंपनी मानी जाती है, ने जुलाई 2025 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की घरेलू बिक्री के साथ-साथ एक्सपोर्ट यानी विदेशों में भी डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। खास बात ये है कि Sherpa 450 प्लेटफॉर्म पर बनी नई बाइक्स और नई Hunter 350 को भारत और विदेश दोनों जगह काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
जुलाई में कुल कितनी बाइक्स बिकीं?
रॉयल एनफील्ड ने जुलाई 2025 में कुल 88,045 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल जुलाई में बिकी 67,265 यूनिट्स के मुकाबले करीब 30.89% ज्यादा है। यानी कंपनी ने एक महीने में 20,780 यूनिट्स की ज्यादा बिक्री की है। हालांकि, अगर जून 2025 से तुलना करें, तो जुलाई में 1.67% की मामूली गिरावट आई क्योंकि जून में 89,540 यूनिट्स बिकी थीं।
350cc से कम वाली बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा
350cc से कम इंजन वाली बाइक्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। जुलाई 2025 में इस कैटेगरी की 76,074 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी महीने 56,590 यूनिट्स थीं। यह सालाना आधार पर 34.38% की बढ़त है। हालांकि जून 2025 से तुलना करें तो थोड़ी गिरावट (1.08%) जरूर आई है।
बड़ी इंजन वाली बाइक्स का कैसा रहा हाल?
450cc और 650cc जैसी बड़ी इंजन वाली बाइक्स की मांग भी बढ़ी है। जुलाई 2025 में इस सेगमेंट में 11,998 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल जुलाई में 10,675 थीं। यह 12.39% की सालाना बढ़त है। हालांकि जून 2025 से तुलना करें तो 6.70% की गिरावट दर्ज की गई है।
विदेशों में बिक्री लगभग दोगुनी
रॉयल एनफील्ड के लिए सबसे खुशी की बात यह रही कि कंपनी का एक्सपोर्ट लगभग दोगुना हो गया। जुलाई 2025 में कंपनी ने 11,791 यूनिट्स विदेश भेजीं, जो जुलाई 2024 की तुलना में 94.67% ज्यादा है। हालांकि जून 2025 से तुलना में 6.29% की कमी आई है।
वित्त वर्ष की शुरुआत भी रही दमदार
अप्रैल से जुलाई 2025 के आंकड़ों को देखें तो रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री 20.19% बढ़ी है। इस दौरान कंपनी ने 3,53,573 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी समय 2,94,172 यूनिट्स बिकी थीं। इसमें 350cc से कम बाइक्स की बिक्री 21% और बड़ी बाइक्स की बिक्री 15% बढ़ी है।