Royal Enfield Scram 411 launched in hindi
अगर आप भी कैपिंग का शौक रखते है तो आपके लिए एक शानदार बाइक ROYAL ENFIELD ने पेश की है। इस कड़ी में Royal Enfield Scram 411 मौजूद है। कंपनी ने इस बाइक में धाकड़ फीचर को पेश किया है। कंपनी की ये बाइक पहाड़ या फिर खराब रास्ते में सुरक्षित सफर करने में मदद मिलती है।
Royal Enfield Scram 411 Price in hindi
बात करें कीमत की तो ये 2,54,775 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध है। मार्केट में इस समय इस बाइक के तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मौजूद है। इसका टॉप वेरिएंट 2,61,144 लाख रुपये एक्स शोरूम में मोजूद है। आइए एक नजर इस बाइक की खूबियों की ओर ड़ालते है।
Royal Enfield Scram 411 Specifications in hindi
⦁ इसमें लॉन्ग रूट के लिए 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है
⦁ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम से लैस
⦁ फ्रंट और रियर में कंपनी ने दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक पेश की है।
⦁ 411cc का दमदार BS6 इंजन
⦁ 24.3 bhp की पावर और 32 Nm का पीक टॉर्क जेनरेटर करने में सक्षम है
⦁ 185 कीलोग्राम का इस बाइक का वजन होने वाला है।
⦁ खराब रास्तों को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को कंपनी ने लॉन्च किया है।
⦁ 19 इंच और पीछे 17 इंच के स्पोक व्हील इस बाइक में दिए है
⦁ 411 में बल्ब इंडिकेटर्स के साथ हलोजन हेडलाइट
⦁ अन्य सुविधाओं में एलईडी टेललाइट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर और अन्य रीडआउट के साथ सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया है।