Maruti Cars: भारत में लगातार क्यों घट रही मारुति की कारों की बिक्री, जानिए क्यों कम हो रहे इस के ख़रीदार

मारुति सुजुकी मार्च 2025 तक सियाज का प्रोडक्शन बंद कर सकती है। बिक्री गिरने, नए फीचर्स की कमी और डीजल वेरिएंट हटाने से इसकी डिमांड घटी, जबकि बाजार में नए विकल्प बढ़ गए हैं।

Maruti Cars: मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी मिड-साइज सेडान सियाज को भारत में बंद करने की योजना बना रही है। इसकी वजह यह है कि पिछले कुछ सालों में इसकी बिक्री लगातार घट रही है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मार्च 2025 तक सियाज का प्रोडक्शन बंद कर देगी, और अप्रैल 2025 तक इसकी बिक्री भी रोक दी जाएगी। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

लगातार घटती बिक्री बनी बड़ी वजह

मारुति सुजुकी ने 2014 में सियाज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। शुरुआती दिनों में इस कार को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन धीरे-धीरे इसकी बिक्री गिरने लगी। अगर हाल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अक्टूबर 2024 में इस कार की सिर्फ 659 यूनिट बिकी थीं। नवंबर में यह घटकर 597 यूनिट रह गई और दिसंबर में तो यह 464 यूनिट पर आ गई। जनवरी 2025 में भी सियाज को केवल 768 ग्राहक ही मिले।

डीजल मॉडल बंद होने से बिक्री पर असर

2020 में मारुति ने सियाज के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया। यह कार के लिए बड़ा झटका था क्योंकि उस समय डीजल मॉडल कुल बिक्री का 30% हिस्सा था। इसके बाद सियाज सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध रही, जिससे ग्राहक दूसरी कारों की तरफ शिफ्ट हो गए।

नए फीचर्स की कमी

मारुति ने सियाज को 2018 में आखिरी बार अपडेट किया था। उसके बाद कंपनी ने इसमें कोई नया फीचर नहीं जोड़ा। दूसरी तरफ, सिटी, वर्ना और स्लाविया जैसी कारों में एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे ADAS, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहे हैं। इसी वजह से लोग अब सियाज से ज्यादा इन कारों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

सियाज का इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी सियाज में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

क्या हैं इसमें फीचर्स

सियाज के इंटीरियर में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

क्या वाकई सियाज को बंद कर देगी मारुति

भले ही कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि मारुति अब अपनी नई कारों पर फोकस कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि सियाज को रिप्लेस करने के लिए कंपनी एक नई सेडान या एसयूवी ला सकती है।

Exit mobile version