ठंड के शुरुआत हो गई है ऐसे में बाइक चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में बाइक (Bike) चालाने से हाथ जाम हो जाते है जिसके बाद बाइक में ब्रेक लगाना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। आप इस दुर्घटना का शिकार न बने इसलिए हम एक ऐसा पार्ट लेकर आए है जो आपको ठंड से कवर करेगा। विस्तार से जानते है उस पार्ट के बारें में।
हैंड गार्ड पार्ट
ठंड के मौसम बाइक चलाना काफी मुश्किल भरा टास्क हो जाता है क्योंकि सर्दियों में हाथ ठंड से जाम हो जाते है तो उस वक्त हाथ काम नहीं करते है। कुछ लोग इस ठंड से बचने के लिए ग्लव्स पहनते है, पर ग्लव्स ठंड से तो बचा लेता है पर हादसे में काम नही आता है। ऐसे में आप सभी के लिए हैंड गार्ड बेस्ट है। यह आपको ठंड से भी बचाता है और हादसे के समय भी काम आएगा।
जब आप हैंड गार्ड बाइक पर लगाते है तो ठंडी हवा आपको हाथों में नही लगती है। वहीं अगर आपके हाथों में ठंड नही लगेगी तो आप बाइक को आराम से चला सकते है और कोई बड़ा हादसा भी नहीं होगा। अगर कोई हादसा हो जाता है तो यह आपके हाथ को कवर करता है जिससे आपके हाथ में किसी भी तरह की चोट नहीं लगती है।
हैंड गार्ड की कीमत
वहीं अगर आपको लगता है यह काफी महंगा होगा, तो ऐसी कोई बात नहीं है। यह बेहतरीन बाइक पार्ट आपको 1000 रुपए तक मिल जाएगा। आप इसे किसी भी शॉपिंग ऐप में आराम से खरीद सकते है। कुछ बाइक कंपनी ये हैंड गार्ड देती है पर कुछ कंपनी अपने बाइक में यह हैंड गार्ड नहीं देती है। यह एक बाइक का ऐसा पार्ट है जो ठंड के मौसम में काफी काम आता है।
यह भी पढे़:- सर्दियों में गाड़ी का इस तरह रखे ध्यान, वरना हो सकते है किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार