MARUTI SUZUKI SUV FRONX LAUNCHED IN INDIA
MARUTI की इस कार का लोगों काफी लंबे समय से इंतजार था। आखिरकार कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहें है Maruti की SUV Fronx की अगर आप भी इस कार का काफी समय से इंतजार कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए
MARUTI SUZUKI SUV FRONX PRICE IN HINDI
भारतीय बाजार में इस कार को 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम से 13.13 लाख रुपए एक्स शो- रूम कीमत में उतारा गया है। बाजार में इस कार की टक्कर काफी कंपनियों के बीच होने वाली है। Renault Kiger, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और Kia Sonet कार से इसकी सीधी टक्कर होने वाली है। कंपनी इस कार के तीन मॉडल वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं फिलहाल इसका टॉप म़ॉडल वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा बता दें मात्र 11 हजार रूपये देकर इस कार को ग्राहक बुक करवा सकते है। अब तक कंपनी ने इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग ले चुकी है। आप भी इस कार को इस कीमत में बुक करवा सकते है। बता दें ग्राहक को 9 कलर ऑप्शन के साथ कार खरीदी करने का मौका मिलेगा नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, ग्रेंडीयर ग्रे, अर्थ एन ब्राउन, अर्थएन ब्राउन प्लस ब्लूइश ब्लैक, ओपूलेंट रेड ओपूलेंट रेड प्लस ब्लूइश ब्लैक, स्प्लेंडेड सिल्वर , स्प्लेंडेड सिल्वर प्लस ब्लूइश ब्लैक
MARUTI SUZUKI SUV FRONX SPECIFICATIONS IN HINDI
- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन से लैस
- 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 90bhp की पावर देने में सक्षम है।
- 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में लाया गया है। वहीं 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जेनरेट करने में मदद करता है। कंपनी ने इस कार में दो 1.2 लीटर इंजन को पेश किया है।
- FUTURE SPORTY LOOK के साथ इसे मार्केट में लाया गया है।
- LED कनेक्टिड RCL लाइट को पेश किया गया है।
- कार के फ्रंट में ग्राहक को नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक DRL LED दिया गया है।
- वहीं 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस इस सिस्टम को कंपनी ने HD डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
- अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री वीव कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, हेड्स अप डिस्प्ले, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।