Suzuki e-Burgman कब होगी भारतीय मार्केट में लॉन्च
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड को देखते हुए SUZUKI कंपनी भी पीछे नहीं रही जल्द ही मार्केट में मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Burgman को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही कंपनी इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
यहा जानें Suzuki e-Burgman की कीमत की जानकारी
स्कूटर के साथ इसकी कीमत जान ने की इच्छा आपको हो रही होगी बता दें इस स्कूटर को कंपनी मार्केट में 1.5 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उतारा जाएगा लेकिन अभी इस स्कूटर की खरीदी ग्राहक नहीं कर सकते इस आगामी स्कूटर को कंपनी साल 2024 में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Suzuki e-Burgman स्पेसिफिकेशन
बात करें इसकी खूबियों की तो बता दें इस आगामी स्कूटर को कंपनी जून 2023 में फील्ड टेस्टिंग के लिए मार्केट में ट्रायल के लिए पेश करेगी ट्रायल में इस स्कूटर को घर के काम,ऑफिस, स्कूल और मार्केट जाने के कार्यों से लेकर टेस्टिंग के लिए लाया जाएगा बात करें इसकी खासियत की तो इस स्कूटर में ग्राहक को एक बार फुल चार्ज करने पर 44 kms तक चलाने का मौका मिलेगा साथ ही स्कूटर में 60 km/h इसकी टॉप स्पीड देखने को मिलेगी इस स्कूटर की स्कूटर 4.0 kW की क्षमता बताई जा रही है। 18 Nm की टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा