TATA TIAGO EV LAUNCH IN HINDI
पावरफुल इंजन के लिए प्रसिद्ध TATA कंपनी ने अपनी TIAGO कार को मार्केट में उतार दिया है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदी करने की सोच रहे है तो मार्केट में एक और शानदार इवी कार आपके लिए पेश है। वहीं इस कार को बजट कीमत में मार्केट में उतारा गया है। ऐसे में बजट में नई कार खरीदी करने वाले ग्राहक को लिए ये शानदार साबित होने वाली है।

TATA TIAGO EV PRICE IN HINDI
इस कार को मार्केट में 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध कराया गया है। इस कीमत में XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux मॉडल शामिल है। वहीं कार में पांच कलर उपलब्ध होगें इन सिग्नेचर टील ब्लू, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट और मिडनाइट प्लम पांच कलर ऑप्शन के साथ कार की खरीदी ग्राहक कर सकते है।
TATA TIAGO EV SPECIFICATIONS
- इस कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार टेक्नॉलोजी पेश की है।
- 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ग्राहक को कार में चार ट्वीटर के साथ चार स्पीकर के साथ कार खरीदी का मौका मिलेगा
- ऑटो एसी स्पोर्ट
- रेन रेसिंग वाइपर्स
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
- क्रूज कंट्रोल
- कार में सुरक्षा के ख्याल से डुअल फ्रंट एयरबैग पेश किया गया है।
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- एक रियर-व्यू कैमरा
- दो बैटरी पैक के साथ कार को खरीदा जा सकता है इसमें 19.2kWh और 24kWh शामिल है।
- ये कार 250km से 315km तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
- बैटरी को चार चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 15A सॉकेट चार्जर, 3.3kW AC चार्जर, 7.2kW AC चार्जर और एक DC फास्ट चार्जर पेश किया है।