Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
टू-व्हीलर वाहनो में युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इसी कड़ी में कंपनियां शानदार ई-वी स्कूटर्स को लॉन्च कर पेश कर रही है। अगर आप भी एक नई ईवी खरीदी करने की सोच रहे है तो मार्केट में Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑप्शन आपके पास मौजूद है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। अगर आप भी इसकी खरीदी करने की सोच रहे है तो आइए विस्तार से इसकी कीमत और अन्य खूबियों के बारें में जानते है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
इसे खरीदी करने से पहले इसकी कीमत के थोड़ी जानकारी जान लीजिए। बता दें कंपनी ने मार्केट में 1,58,000 लाख रुपये एक्स शो-रूम शुरूआती कीमत में लॉन्च किया है। लेकिन इसी के साथ आपके पास इसे खरीदी करने के लिए 5919 रुपये डाउन पेमेंट देकर स्कूटर को आसान किस्तों पर खरीदी करने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक को प्रति माह 4014 रुपये का भुगतान करना होगा। ग्राहक इस बात का ध्यान रखें की इस किस्त में बदलाव होना भी संभव है।
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन
- 30 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस के साथ स्कूटर को मार्केट में लाया गया है।
- एक बार चार्ज पर 225 किमी की रेंज प्रदान करता है
- 5kWh का बैटरी पैक को स्कूटर में लगया गया है।
- फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस इस से राइडर का सफर बेहद आरामदायक होने वाला है।
- अन्य सुविधाओं के तौर पर कंपनी ने LED लाइटिंग TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्ट्रिविटी जैसे एडवांस फीचर्स को पेश किया है।
- इसी के साथ कंपनी ने इस शानदार स्कूटर को 6 कलर वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया है।
- काफी कम वजन के साथ स्कूटर को मार्केट में लाया गया है। 134 किलोग्राम इस स्कूटर का कुल वजन होने वाला है
- सीट हाइट 775 mm की होगी
- 12 इंच के व्हील कंपनी ने दिए है।
- 8.5 kW की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
- 105 kmph की टॉप स्पीड से लैस