MERCEDES BENZ ELECTRIC CAR
भारतीय बाजार में अब तक कई दिग्गज कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के साथ भारत में कदम रख दिए है। अब इस कड़ी पर नजर रखते हुए प्रीमियम कार कंपनी MERCEDES ने भी अपने कदमों को बढ़ाया है। अब इस कंपनी ने बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। जिसका जिक्र आज हम आपसे करने वाले है। आइए विस्तार से आपको इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारें में बताते है।
Mercedes-Benz Maybach EQS 680 PRICE IN HINDI
इस कार को मार्केट में शानदार खूबियों के साथ लाया गया है। हर मिडल क्लास और युवाओं के लिए इस कंपनी कार खरीदी करना किसी सुनहेरे सपने से कम नहीं। भारतीय बाजार में इस कार को करीब 3.50 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में लाए जाने वाला है। इस कीमत में शानदार कार की खरीदी ग्राहक कर सकते है। आइए एक नजर कार की खूबियों की ओर डालते है।
Mercedes-Benz Maybach EQS 680 SPECIFICATIONS IN HINDI
- इस कार को एक बार चार्ज करने पर 600 किमी तक चलाया जा सकता है। यानी सिंगल चार्ज में 600 किमी की रेंज प्रदान करती है।
- 4 व्हील ड्राइव कार है और इसमें दो मोटर्स को जोड़ा गया है।
- 649 bhp की पावर
- 1 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेने में सक्षम है।
- 209 kmph की टॉप स्पीड से लैस
- मैबैक डिजाइन्ड हाइपर स्क्रीन के साथ बैक सीट पर अलग अलग दो 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलने वाले है।
- 21 इंच के काफी बड़े अलॉय व्हील को इस कार में पेश किया है
- टेल लाइट पर क्रोम
- डुअल टोन कलर ऑप्शन्स के साथ कार को मार्केट में लाया जा रहा है।
- बैक सीट्स में रैकलाइनर सीट को पेश किया है
- शैंपेन बॉटल चिलर और ग्लास केसिंग से लैस
- हाई परफॉमेंस लग्जरी कार के तौर पर कार को मार्केट में लाया जा रहा है।
- स्टाइलिश लुक कार में देखने को मिलेगा