NEW ELECTRIC SCOOTER
इस समय मार्केट में काफी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद है। बड़ती डिमांड और पैट्रोल की कीमतों को देख कर के कंपनियां मार्केट में ईवी स्कूटर लॉन्च कर रही है। वहीं दिग्गज TVS मार्केट में 2023 दिसंबर तक कई टू-व्हीलर को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। आइए जानते है कीमत से लेकर के खूबियों की जानकारी यहां
TVS iQube Electric ST PRICE IN HINDI
हालांकि कंपनी ने आधिकरिक तौर पर फिलहाल इस स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन कीमत को लेकर के कयास लगाए जा रहे है। जिसमें कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्कूटर को मार्केट में 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में लॉन्च कर सकती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ग्राहक इस स्कूटर का इस्तेमाल 145 किमी तक कर सकते है।
TVS iQube Electric ST SPECIFICATIONS IN HINDI
- बता दें की इस स्कूटकर को एक बार चार्ज कर के 145 किमी चला सकते है।
- 56 kwh का दमदार बैटरी पैक से लैस
- मात्र 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
- 82 kmph की अधिकतम स्पीड होने वाली है।
- 4400 वॉट की हाई पावर मिलने वाली है।
- सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने फ्रंट और रियर में इस ब्रेकिंग स्पीड के साथ चालक को हादसे से बचाव करने में मदद मिलती है।
- स्कूटर में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
- DRL, इंडिकेटर, बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसी अधिक सुविधाओं को स्कूटर के साथ जोड़ा गया है।
- 3 KW मोटर पावर, 4400 आरपीएम से लैस होने वाला है।
- वहीं स्कूटर में कंपनी ECO और स्पोर्ट दो मोड के साथ मार्केट में लाने की उम्मीद है।
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम के लिए कंपनी ने Anti Theft Alarm, USB चार्जर को जोड़ा है।
- प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, जीएसएम कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेक लीवर, बीएमएस-कंट्रोल्ड प्रोटेक्शन सिस्टम फीचर्स से लैस होने वाली है ये स्कूटर