TVS Ntorq 125 लॉन्च
भारतीय बाजार में TVS कंपनी अपने शानदार इंजन और परर्फार्मेंस के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी को बरकरार रखने के लिए TVS ने भारतीय बाजार में अपन शानदार स्कूटर को लॉन्च किटा है। इस शानदार स्कूटर को आप सभी TVS Ntorq 125 के नाम से जान सकते है। आइए एक नजर इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर डालते है।
TVS Ntorq 125 की कीमत
इस स्कूटर को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अगर आप नए स्कूटर की खरीदी करने की सोच ही रहे थे तो एक नजर इस स्कूटर की जानकारी पर डाल लें। कंपनी ने इसे मार्केट में 86,845 हजार एक्स शोरुम शुरूआती कीमत में उपलब्ध कराया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,08,202. लाख रुपये एक्स शोरुम है। इस कीमत में ग्राहक इसकी खरीदी कर सकते है। बात करें इसमें मिलने वाले कलर ऑप्शन की तो कंपनी ने इस स्कूटर को 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। 14 कलर ऑप्शन में ग्राहक को Combat Blue, Stealth Black, Invincible Red, Matte Yellow, Matte White, Matte Silver, Matte Red, Metallic Blue, Metallic Grey, and Metallic Red इन कलर ऑप्शन के साथ स्कूटर खरीदी करने का मौका मिलेगा
TVS Ntorq 125 स्पेसिफिकेशन
- 124.8 cc का BS6 इंजन दिया गया है।
- 9.25 bhp पावर के साथ 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में ये इंजन मदद करता है।
- 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक
- कनेक्टिवीटी के लिए इसमें ब्लूटूथ का ऑप्शन दिया गया है।
- चार्जिंग के लिए सॉकिट दिया जा रहा है।
- बूट लैंप
- इंजन किल स्विच
- सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इसमें 220 mm की डिस्क ब्रेक फ्रंट में और रियर में 130 mm की ड्रम ब्रेक के साथ खरीदी करने का मौका मिलता है।
- combined braking system दोनो पहियों में दी जा रही है जो EMERGENCY जैसे हादसों से आपका बचाव करती है।