Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
TVS Raider 125 VS Honda SP 125: होंडा से क्यूं बेहतर है TVS Raider 125

TVS Raider 125 VS Honda SP 125 : होंडा से क्यूं बेहतर है TVS Raider 125, जानें कंपैरिजन

भारतीय बाजार में कुछ समय पहले तक होंडा बाइक का बोलबाला रहा करता था। कम कीमत से लेकर के शानदार फीचर्स से लैस बाइक को कंपनी मार्केट में लॉन्च किया करती थी।

TVS Raider 125 LAUNCHED IN INDIA

भारतीय बाजार में कुछ समय पहले तक होंडा बाइक का बोलबाला रहा करता था। कम कीमत से लेकर के शानदार फीचर्स से लैस बाइक को कंपनी मार्केट में लॉन्च किया करती थी। वहीं अब 125 सीसी सेगमेंट के अंदर एक और कंपनी ने अपनी जगह काबिज की है। हम बात कर रहें है TVS Raider 125 इस समय मार्केट में इस बाइक का बोलबाला है। TVS कंपनी ने इस शानदार बाइक के अपडेट मॉडल को हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया है। जिसके बाद से लोगों में इसका क्रेज अलग ही दिखाई दे रहा है। इस सेगमेंट में HONDA की भी SP 125 मॉडस मार्केट में मौजबद है। आइए विस्तार से जानते है किस बाइक के फीचर है शानदार

HONDA की भी SP 125

इस समय इस बाइक को मार्केट में 98,024 हजार रुपये शुरूआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट 1,04,069 लाख एक्स शोरुम में मार्केट में उपलब्ध है। इस बाइक में Black, Matte Axis Grey Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Marvel Blue Metallic कलर ऑप्शन्स मौजूद है। इन्ही कलर ऑप्शन्स को ग्राहक अधिक पसंद किया करते है। मात्र 117 kg वजन के साथ इस बाइक को मार्केट में लाया गया है। इस वजन के साथ बाइक को नियंत्रण करना काफी आसान होता है। वहीं 11 लीटर का फ्यूल टैंक इस बाइक में मौजूद है।

TVS Raider 125

इस बाइक की खूबियों की बात की जाए तो इसे मार्केट में LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया है। बाइक का इंजन 11.2 BHP की पावर और 11.2 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को पेश किया है। टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस होगा बता दें कंपनी ने बाइक में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखते हुए फ्रंट में ब्रेकिंग सेटअप को पेश करते हुए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक पेश किया है। मार्केट में ये बाइक इस समय 93,719 एक्स शोरुम शुरूआती कीमत के साथ। 1,00,820 एक्स-शोरूम इसके टॉप मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Exit mobile version