Volkswagen ELECTRIC CAR LAUNCH
Volkswagen कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को कंपनी ने VolkswagenID.7 नाम दिया है। बात करें खासियत की बता दें एक बार चार्ज करने पर 700 किमी तक चलाया जा सकता है। अगर आप इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के फैन है तो ये जानकारी आपके लिए काफी शानदार हो सकती है। आइए जानते है कितनी होगी कीमत और खासियत की जानकारी
VolkswagenID.7
फिलहाल इस कार की कीमत को लेकर के खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन काफी शानदार खूबियों के साथ इस कार को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है कंपनी वहीं इस कार में फास्ट चार्जिंग मोड के साथ सैटेलाइट नेविगेशन, इंटरटेनमेंट और ऑटो-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
कार में ग्राहक को 86KWH का बैट्री पैक मिलने वाला है। बात करें इसकी लंबाई की तो बता दें कार की लंबाई 4,961 mm होगी आगे की ओर मिलने वाली हेडलाइट भी काफी स्लीक डिजाइन दिया गया है। कार में इसमें 15.0 इंच का इंफोटेनमेंट के साथ पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है।
अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो इस कार में कंपनी ने मसाज फंक्शन के साथ 14-way पावर-एडजस्टेबल सीटें पेश की है। वॉयस असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंटोल जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
बता दें फिलहाल इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी भार्तीय यूजर्स को तोहफे के रूप में इस कार को बाजार में लॉन्च कर दें