YAMAHA BIKE LAUNCHED IN INDIA
मार्केट में स्टाइल और पावरफुल इंजन के लिए प्रसिद्ध कंपनी (YAMAHA) ने अपनी शानदार बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने Yamaha FZ X को मार्केट में लॉन्च किया है। वहीं 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ इस शानदार बाइक को मार्केट में लाया गया है। आइए जानते है इसकी कीमत और अन्य खूबियों के बारें में
Yamaha FZ X PRICE IN HINDI
इस समय मार्केट में कंपनी की ये बाइक 1,57,337 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मौजूद है। इस कीमत में ग्राहक इस शानदार बाइक की खरीदी कर सकते है। लेकिन इसे कम कीमत में भी खरीदी करने के लिए ग्राहक के पास 5,335 प्रति माह किस्त पर खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। आसान भाषा में समझाया जाए तो इसे इच्छुक ग्राहक EMI पर भी खरीदी करने का मौका पा सकते है। EMI ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी करने के लिए ग्राहक को 7,867 की डाउन पेमेंट का भुगतान पहले करना होगा इसके बाद बताई गई प्रति माह की किश्त के साथ इस शानदार बाइक की खरीदी ग्राहक कर सकते है।
Yamaha FZ X SPECIFICATIONS IN HINDI
- बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी ने इसे नियो-रेट्रो डिज़ाइन के साथ मार्केट में पेश किया है।
- गोल हेडलाइट, लंबा-सेट हैंडलबार, इंजन काउल, स्टेप-अप सीट सिंगल-चैनल ABS और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन जैसी सुविधाओं से बाइक लैस होने वाली है।
- कनेक्टिवीटी के लिहाज से देखा जाए तो इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ, यामाहा वाई-कनेक्ट, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, ईंधन की खपत, रखरखाव की सिफारिश, लास्ट पार्क किए गए स्थान, खराबी अलर्ट की जानकारी देने जैसी सुविधा को जोड़ा है।
- इस बाइक की सीट सीट हाइट 810 mm होगी
- 149 cc का सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन मिलने वाला है।
- मोटर 7,250 rpm पर 12.2 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
- 3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है
- सिंगल कलर वेरिएंट ऑप्शन के साथ इसे बाइक में पेश किया गया है। ट
- कुल 139 किलोग्राम इस बाइक का वजन होने वाला है।
- 45 kmpl की माइलेज के साथ इस बाइक को मार्केट में लाया गया है।