Yamaha XSR155 launched in india
Yamaha अकसर मार्केट में अपनी स्टाइल को बरकरार रखने के लिए शानदार लुक के साथ बाइक को लॉन्च करती है। ऐसे में इस बार स्टाइल से लबालब कंपनी ने एक और शानदार बाइक के साथ मार्केट में दस्तक दी है। इस बाइक को मार्केट में Yamaha XSR155 के नाम से जाना जा रहा है। दमदार इंजन के साथ इस बाइक को मार्केट मेंं लाया गया है। आइए विस्तार से इस बाइक की कीमत से लेकर के स्पेसिफिकेशन की जानकारी के बारें में जानते है।
Yamaha XSR155 Price In Hindi
अगर आप भी स्टाइल से लैस शानदार बाइक की खरीदी करने की सोच रहे है तो कई ऑप्शन के साथ आपके पास ये शानदार ऑप्शन भी जुड़ चुका है। कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरुआती कीमत में लॉन्च करने की योजना बनाई है। वहीं मार्केट में इस बाइक का सिंगल वेरिएंट ही इस समय मौजूद है। काफी शानदार खूबियों के साथ इस बाइक को मार्केट में लाया जा सकता है। सुरक्षा का ख्याल रखते हुए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक पेश किए गए है। आइए एक नजर बाइक की खूबियों की ओर डालते है।
Yamaha XSR155 SPECIFICATIONS IN HINDI
- ग्राहक को इस शानदार बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है
- कंपनी ने teardrop शेप में पेश किया है। इसी के सात राइडर को लंबे सफर करने में आसानी होगी
- इस से पहले कंपनी इस बाइक को 2022 में इंडोनेशिया की मार्केट में पेश कर चुकी है जिसके बाद कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है।
- फिलहाल आधिकारीक तौर पर इसकी लॉन्चिंग पर से कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है
- 6 स्पीड गियरबॉक्स पेश किया गया है।
- USD fork और मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस
- बाइत के बड़े अलॉय व्हील इसे अट्रैक्टिव लुक्स प्रदान करते हैं।
- कंपनी की ये बाइक 48.58 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
- वहीं टायर क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।