Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Yezdi Bike: युवाओं के दिलों पर एक बार फिर राज करने मार्केट में Yezdi कंपनी की शानदार बाइक लॉन्च, जानें कीमत - news 1 india

Yezdi Bike: युवाओं के दिलों पर एक बार फिर राज करने मार्केट में Yezdi कंपनी की शानदार बाइक लॉन्च, जानें कीमत

Yezdi NEW BIKE LAUNCH IN HINDI

भारत में बाइक बाजर में Yezdi कंपनी की बाइक का अलग ही क्रेज युवाओं में दिखाई देता है। कंपनी की बाइक युवाओं के दिलों पर राज करती है। इसी को ध्यान में रखते हे कंपनी ने अपनी शानदार बाइक को मार्केट में उतारा है। आइए जानते है कीमत और खूबियों के बारें में

Yezdi Roadster PRICE IN HINDI

कंपनी ने मार्केट में Yezdi Roadster नाम तय कर इस शानदार बाइक को मार्केट में लॉन्च किया है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इसे कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। ग्राहक Dark और Chrome दो कलर ऑप्शन के साथ खरीदी का मौका मिलेगा बात करें कीमत की तो बता दें डॉर्क रेंज में Smoke Grey कलर की कीमत 2,01,142 लाख एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। वहीं teel Blue और Hunter Green 2,05,142 लाख एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। Gallant Grey, Sin Silver कलर 2,09,142 लाख एक्स शोरूम में मार्केट में उपलब्ध है। इस कीमत में ग्राहक इस बाइक की खरीदी कर सकते है।

Yezdi Roadster SPECIFICATIONS IN HINDI

कंपनी ने इस बाइक में 334cc पावरफुल इंजन के साथ इसे मार्केट में लॉन्च किया है। अन्य खूबियों की बात की जाए तो बाइक में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इंजन पावर की बात की जाए तो ये इंजन 7,300 RPM और 28 bhp पावर देने में सक्षम है। डुअल ABS चैनल इस बाइक में शामिल है। इस ABS कंपट्रोल की वजह से चालक बाइक पर फुल कंट्रोल महसूस कर पाएगा

29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है ये बाइक वहीं बात करें माइलेज की तो बता दें 28.53 kmpl की माइलेज देती है। ट्यूबलेस टायर के साथ मार्केट में उपलब्ध है जिस से चालक को दूर तक सफर करने में आसानी होगी बता दें इसमें ऑफ रोड राइडिंग करने  के लिए रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर,  गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है।

Exit mobile version