Radhe Maa in Avika Gor Wedding : टीवी शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ इन दिनों नवरात्रि की रौनक, शादी की तैयारियों और हंसी-मजाक से भरा हुआ है। शो की मुख्य जोड़ी अविका गौर और मिलिंद चांदवानी जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी हल्दी सेरेमनी भी हो चुकी है और शादी की तारीख 30 सितंबर तय की गई है। शो में इस शादी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
राधे मां की एंट्री से सजा मंच
अविका और मिलिंद ने अपनी शादी का कार्ड सार्वजनिक रूप से राधे मां के आशीर्वाद के साथ पेश किया, जिससे मंच पर एक अलग ही आध्यात्मिक माहौल बन गया। शो में राधे मां की मौजूदगी से मंच की रौनक तो बढ़ गई, लेकिन दर्शकों का गुस्सा भी उसी रफ्तार से फूट पड़ा।
राधे मां ने मंच से कहा, “पति पत्नी और पंगा के इस खास मौके का हिस्सा बनकर मुझे खुशी हुई। मैं अविका और मिलिंद को दिल से आशीर्वाद देती हूं, उनकी जोड़ी बेहद सुंदर है।” लेकिन सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें : “मौलाना भूल गया कि यूपी में योगी की सरकार है!” बरेली हिंसा…
लोगों ने जताई नाराजगी
अविका गौर ने अपने इंस्टाग्राम पर राधे मां के साथ ली गई तस्वीरें साझा कीं, लेकिन इन फोटोज के बाद उन्हें जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा।
कई यूज़र्स ने कमेंट्स में नाराजगी जताते हुए लिखा:
-
“ये वही राधे मां है जो जेल में थी, और अब शो पर लाकर आशीर्वाद दिलवा रहे हैं?”
-
“एक फ्रॉड औरत को मंच पर लाकर शो की इमेज गिरा दी”
-
“फ्रॉड शो, फ्रॉड शादी, और फेक पब्लिसिटी स्टंट – अब तो शो का बहिष्कार करना चाहिए”
इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दर्शक शो में इस तरह की मौजूदगी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
इससे पहले, अविका और मिलिंद ने शादी की शुरुआत मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करके की थी। उन्होंने कहा, “हम बेहद उत्साहित हैं कि नवरात्रि के पावन अवसर पर 30 सितंबर को शादी कर रहे हैं। गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर हमने निमंत्रण बांटना शुरू कर दिया है, जो इस पल को और खास बनाता है।”
हल्दी सेरेमनी में छाया प्यार का रंग
मंगलवार को हुई हल्दी सेरेमनी में अविका नीले रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं, जबकि मिलिंद ब्लैक टक्सीडो में काफी स्मार्ट लग रहे थे। शो के अन्य कंटेस्टेंट्स ने हंसी-मजाक करते हुए कपल पर हल्दी लगाई और ढेर सारी मस्ती की। अविका और मिलिंद पूरे समारोह के दौरान एक-दूसरे में खोए नजर आए और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी।