Goa Airport पर आयशा टाकिया और उनके पति के साथ बदसलूकी, अफसर ने की छूने की कोशिश, जानें पूरा मामला

New Delhi: गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने गोवा एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेक के दौरान का अपना अनुभव साझा किया है. वह अपने परिवार के साथ घूमने गए थे. फरहान आजमी के अनुसार दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें लेकर रेसिस्ट कमेंट पास किए. इसके अलावा उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर उनकी पत्नी को छुने का प्रयास भी किया.

Ayesha Takia Husband and Family Rare and Unseen Images - YouTube

फरहान आजमी ने ट्विटर पर दी जानकारी
फरहान आजमी ने यह भी कहा कि उन्हें और उनके परिवार को नाम लेकर अलग किया गया. उन्होंने तस्वीरें शेयर की है और लिखा है- ‘प्यारे सीआईएसएफ हेड क्वार्टर मैं मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट पकड़ रहा था. इस अवसर पर आर पी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और वरिष्ठ अधिकारी एसपी कैटेगरी के बहादुर ने मुझे और मेरे परिवार को जानबूझकर अलग किया.इसके बाद उन्होंने मेरा नाम जोर से पढ़ा.’

आयशा टाकिया को ऑफिसर्स ने छूने का किया प्रयास
फरहान आजमी ने यह भी कहा कि- ‘ऑफिसर ने उनकी पत्नी को व्यक्तिगत तौर से छूने का प्रयास किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को अलग-अलग सुरक्षा चेक कराने के लिए कहा गया, जबकि कई परिवार एक साथ खड़े थे. फरहान आजमी समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे हैl उनपर कई बार खबरों में रहने का आरोप भी लगा है’.

Exit mobile version