Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले श्री राम नाम महायज्ञ का होगा आयोजन

Ayodhya: Shri Ram Naam Mahayagya will be organized before the life consecration ceremony.प्राण प्रतिष्ठा

अयोध्या। राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में सरयू तट पर 14 से 25 जनवरी तक ‘श्री राम नाम महायज्ञ’ का भव्य आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि इस वृहद अनुष्ठान के लिए 1008 नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। इस आयोजन के लिए सरयू नदी के घाट पर 100 एकड़ में ‘टेंट सिटी’ बसाई गई है।

महायज्ञ के दौरान महाभोज का आयोजन 

महायज्ञ आयोजन आत्मानंद दास महात्यागी उर्फ नेपाली बाबा के नेतृत्व में होगा। यज्ञ में भारत सहित नेपाल से करीब 21 हजार पंडित भाग लेंगे। जिसके लिए हर दिन 50 हजार भक्तों को ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। महायज्ञ के दौरान भोज का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन लगभग एक लाख भक्तों के भोजन कराने की व्यवस्था है। समारोह की शुरुआत 14 जनवरी को यजमानों के सिर मुंडन के साथ होगी तथा 17 जनवरी से रामायण के 24 हजार श्लोकों के जाप के साथ हवन शुरू होगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा इस दौरान प्रतिदिन 1008 शिवलिंगों का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा।

ये भी देखें;  Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha : राम मंदिर में इन चीजों के साथ No Entry, पूजा थाली लेकर गए तो.. |

सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपे रवाना

उधर जयपुर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपे भेजे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपे और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा, ” सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य की बात है।

ये भी देखें :  प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण मिलने पर मोहन भागवत ने जताई खुशी, कहा पिछले जन्म के पुण्य का फल है निमंत्रण

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

Exit mobile version