क्रिकेटर Saurav Ganguly की बायोपिक में नज़र आएंगे Ayushmann Khurrana

नई दिल्ली: सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) एक ऐसा नाम जिसे क्रिकेट की दुनिया में कपिल देव के बाद सबसे ज्यादा प्यार मिला। एक ऐसा क्रिकेटर जो भारतीय क्रिकेट के स्तर को ऊंचाइयों तक लेकर गया। चाहे लॉर्ड्स के मैदान में टीशर्ट निकालकर हवा में लहराना हो या फिर ऑस्ट्रेलियन टीम को उसी की सरजमीं पर पटखनी देना हो।
इस प्लेयर को फैंस से शुरू से ही प्यार मिला है। अब आपको बता देते हैं सचिन और धोनी की बायोपिक बनने के बाद अब सौरव गांगुली के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है। जी हां एक बार फिर से सौरव गांगुली की वो पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं जिसे देखकर शायद आप बड़े हुए होंगे।
दादा की इस बायोपिक को लेकर शुरू से ही हाई बज बना हुआ है। अब इसी को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। हर कोई ये जानना चाहता था कि इस महान क्रिकेटर के किरदार को कौन निभाएगा। अब इस बात से पर्दा उठ गया है। बायोपिक को लेकर बताया जा रहा है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सौरव गांगुली का रोल प्ले करते नज़र आएंगे।


इतना ही नहीं नई अपडेट में इस बात के बारे में भी कहा गया है कि साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत डायरेक्ट कर सकती हैं। इस बायोपिक को लेकर पहले ख़बर थी कि अभिनेता रणबीर कपूर इस रोल में नज़र आएंगे लेकिन अब आई नई अपडेट के मुताबिक, आयुष्मान ही इस बायोपिक में दिखाई देने वाले हैं।
आपको बता दें, डायरेक्टर लव रंजन और अकुंर गर्ग ने इस महान क्रिकेटर पर फिल्म बनाने की घोषणा साल 2021 में ही कर दी थी, तब से लेकर अब तक लोग यही जानना चाहते थे कि आखिर प्रिंस ऑफ बंगाल की भूमिका कौन निभाएगा।

Exit mobile version