‘आजादी का अमृत महोत्सव’: संग्रहालयों और स्मारकों में आज से 15 अगस्त तक प्रवेश रहेगा फ्री

भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आम जनता को आजादी से जुड़ी यादों से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज से 15 अगस्त तक प्रदेश में स्थित सभी संग्रहालयों और स्मारकों में आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। ये जानकारी प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने दी है।

उन्होंने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में पर्यटकों और आमजन के लिए यह व्यवस्था की गई है। प्रमुख संरक्षित स्मारकों पर तीन रंगों की प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी।

देश के पर्यटन स्थलों पर बिना शुल्क घूमें

दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण महानिदेशक के निर्देश पर एएसआई के निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने सभी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और अवशेष वाले स्थलों पर 5 अगस्त से 15 अगस्त कोई शुल्क नहीं लेने संबंधी आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव समारोह अंतर्गत भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय और आदेश देश भर के सभी स्मारकों पर लागू होगा।

Exit mobile version