Road Accident: बहराइच में हुआ भीषण सड़क हादसा,बेकाबू ट्रेलर ने बाइक को कुचला,पहिए के नीचे दबने से चार की दर्दनाक मौत

बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर मदन कोठी चौराहे के पास गिट्टी से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है।

Bahraich Accident ,UttarPradeshNews

Bahraich Road Accident:उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदन कोठी चौराहे पर यह भीषण दुर्घटना उस वक्त हुई जब फखरपुर की ओर से आ रहा गिट्टी से भरा ट्रेलर (यूपी 78 जेएन 9855) अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल (यूपी 40 बीएफ 9163) को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार चार लोग ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और करीब एक वर्ष का नवजात बच्चा शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष ब्रह्मा गोड़ ने बताया कि मोटरसाइकिल बहराइच के लालुही निवासी विजय कुमार सिंह पुत्र रामकुमार के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। वहीं, हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं और उनके परिजनों की तलाश की जा रही है। ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद सड़क पर गुस्सा जताया और कहा कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

Exit mobile version