अपने नाम को दर्शा रही BAJAJ की नई ईवी स्कूटर BLADE, जानें फीचर्स

BAJAJ बाइक लॉन्च

इलेक्ट्रिक वाहनो  की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां अपने नए ईवी प्रोडक्टस को मार्केट मे लॉन्च कर रही है। ऐसे ही एक नई ईवी स्कूटर की जानकारी आप सभी के लीए लेकर के आए है। बता दें भारत में BAJAJ कंपनी ने अपनी नई ईवी बाइक को लॉन्च किया है। जिसे आप सभी BLADE  के नाम से जान सकते है। आइए जानते है इस नई ईवी स्कूटर की जानकारी के बारें में

BAJAJ BLADE EV SCOOTER PRICE IN INDIA

अपनी नई ईवी स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, इस नई ईवी स्कूटर को सिंगल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बात करें कीमत की तो इसे कंपनी ने 1.50 लाख रुपये एक्स शोरुम तैयार किया है। इसकी लुक इसके नाम को अच्छे से दर्शा रही है।

BAJAJ BLADE EV SCOOTER स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version