Eid al-Adha: बकरीद के मौके पर जामा मस्जिद में अदा की गई नामाज, गले लगकर दी बकरीद की मुबारकबाद

Eid al-Adha: देशभर में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ईद की नमाज दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे अदा की गई. वहीं फतेहपुरी मस्जिद में 7:15 बजे और पार्लियामेंट स्थित मस्जिद में 8 बजे अदा हुई. बकरीद पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी. जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई.

नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी.बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक हर साल दो बार ईद मनाई जाती है. एक ईद उल जुहा और दूसरा ईद उल फितर. ईद उल फितर को मीठी ईद भी कहा जाता है. इसे रमजान को खत्म करते हुए मनाया जाता है. मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद बकरीद मनाई जाती है.

मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी देते हैं.इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का ये दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है.

इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.बता दें कि कोविड के दौरान दो साल तक दिल्ली में बकरों की मंडी नहीं सजी. इस साल कोरोना के कम मामले सामने आए तो एक बार फिर से जामा मस्जिद स्थित मीना बाजार में बकरों का सबसे बड़ा बाजार लग गया है.

Exit mobile version