Ballia News: बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनके साथ गए मिस्त्री विकास की राजस्थान में बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों को सस्ते जनरेटर के नाम पर ठगों ने जयपुर बुलाया था। परिजनों के मुताबिक अशोक सिंह को ऑनलाइन ठगों ने 9 लाख रुपये का जनरेटर केवल 3.5 लाख में देने का लालच दिया। इसी झांसे में वह मिस्त्री विकास के साथ 19 सितंबर को बलिया से जयपुर पहुंचे थे। दो दिन बाद दोनों के मोबाइल बंद हो गए और संपर्क टूट गया। संदेह बढ़ने पर पुलिस जांच में जुटी और अंततः दोनों के शव शाहजहांपुर इलाके के अलग-अलग कुओं से बरामद हुए।
हत्या से फैला सनसनी का माहौल
Ballia जिले के सहतवार थाने के अघैला गांव निवासी अशोक सिंह और मिस्त्री विकास की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि दोनों जयपुर जाकर जनरेटर खरीदने वाले थे, लेकिन अचानक उनसे संपर्क टूट गया। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को उनकी आखिरी मौजूदगी कोटपुतली के पास शाहजहांपुर में मिली।
ऐसे मिला सुराग और शव
Ballia पुलिस टीम सुराग तलाश रही थी, तभी सूचना मिली कि सांसेडी से जौनाचया खुर्द के बीच खेत के एक कुएं से तेज बदबू आ रही है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुएं से शव निकलवाया, जो अशोक सिंह का था। पास के ही दूसरे कुएं से विकास का शव बरामद किया गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी भेजा गया।
साइबर ठगी और हत्या की कड़ी
जांच में सामने आया कि ठगों ने अशोक सिंह को 9 लाख रुपये का जनरेटर मात्र 3.5 लाख में देने का झांसा दिया था। इसी लालच में वह बिना परिवार को बताए जयपुर पहुंचे और ठगों के जाल में फंस गए। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अंतिम संस्कार और परिजनों का दर्द
शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। अशोक सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ के बैकुंठ धाम में गोमती नदी के किनारे किया जाएगा, जबकि विकास का अंतिम संस्कार Ballia में देर रात किया गया। इस दोहरी हत्या से क्षेत्र में गम और आक्रोश का माहौल है। लोग ठगी और अपराध की इस वारदात से सन्न हैं।