Ban on Apps: सरकार ने इन 14 एप्स पर भारत में लगाया बैन, आतंकी गतिवीधियों में हो रहे थे इस्तेमाल

बीते सोमवार को भारतीय सरकार ने भारत में 14 मेसेजिंग एप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें सरकार ने इन एप्स को आतंवादी गतिविधी के चलते भारत में इनपर बैन लगा दिया गया है।

बीते सोमवार को भारतीय सरकार ने भारत में 14 मेसेजिंग एप्स पर बैन लगा दिया है। बता दें सरकार ने इन एप्स को आतंवादी गतिवीधी के चलते भारत में इनपर बैन लगा दिया गया है। इन मोबाइल मैसेंजर एप का इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इन्हीं एप्स के जरिए आतंकियों को पाकिस्तान से मैसेज मिलता था।

 

इन एप को सरकार ने किया बैन

सरकार ने भारत में कुल 14 एप्स पर बैन लगा दिया है। ऐसे में बैन हुए इन एप्स का इस्तेमाल अगर आप भी किया करते है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें बता दें बैन हुई इस लिस्ट में Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema जैसे एप्स का नाम सामने आया है। जानकारी के लिए बता दें भारत में इन एप्स का इस्तेमाल 100 मिलीयन से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल किया करते थे। जिसके कारण सरकार ने लोगों की निजता का ख्याल रखते हुए एप्स पर बैन लगाया साथ ही इस फैसले के साथ सरकार ने आतंकवादी गतिवीधियों पर भी रोक लगा दी है।

 

लोगों की निजता का ख्याल

सरकार ने लोगों की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए इन एप्स पर बैन लगाया है। ऐसा इसलिए भारतीय कानून के हिसाब से इन एप्स को डेवलप करने वाली कंपनी के ऑफिस भारत में ना होने के साथ-साथ इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि कोई भी इन एप्स को किसी भी तरह से ट्रैक नहीं कर सकता जिसके कारण सरकार को ऐसा फैसला लेना पड़ा आईपीसी सेक्शन 69A के तहत सरकार ने इन एप्स पर बैन लगाया गया है।

Exit mobile version