Banda Land Dispute Murder: एक फीट जमीन के लिए बड़े बेटे को उसके परिवार के माता-पिता,भाई-बहन ने पीट-पीटकर क्यों मार डाला

बबेरू के गौरी खानपुर गांव में जमीन के मामूली विवाद ने एक परिवार को हत्यारा बना दिया। बड़े बेटे को उसके ही माता-पिता और भाई-बहन ने पीट-पीटकर मार डाला।

banda family land dispute murder case

Banda Murder Incident Details: बांदा जिले के गौरी खानपुर गांव में एक फीट जमीन के विवाद ने बड़े बेटे की जान ले ली। पिता, मां, भाई और बहन ने मिलकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव में एक छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर जानलेवा विवाद सामने आया। रामखेलावन, जो परिवार का बड़ा बेटा था, अपने हिस्से में मकान बना रहा था। इसी बात को लेकर उसके पिता भोला यादव, मां सुनिता, भाई दीपक और बहन चंद्रकांता ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।

बंटवारे के बाद भी नहीं रुकी हिंसा

रामखेलावन की पत्नी आरती ने बताया कि नवरात्रि में परिवार के बीच मकान का बंटवारा हो चुका था। उसके पति अपने हिस्से में मकान बनवा रहे थे, लेकिन एक फीट ज्यादा जमीन लेने के आरोप ने सब कुछ बदल दिया। मामूली विवाद कुछ ही समय में जानलेवा हिंसा में बदल गया।

क्रूर हमला और मौत

चारों परिवारजन,पिता, मां, भाई और बहन ने मिलकर रामखेलावन पर हमला किया। उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इस भीषण हमले में उसकी मौत हो गई।

पीड़ित परिवार की प्रतिक्रिया

रामखेलावन की पत्नी आरती ने बताया, “ये लोग पहले भी मेरे पति को मारने की धमकी देते थे और मुझे विधवा बनाने की धमकी देते थे।” मृतक के ससुर लल्लू ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बंटवारा हो चुका था, लेकिन केवल एक फीट जमीन के लिए इतनी क्रूरता हुई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नौ महीने की गर्भवती है और इस घटना ने उनका घर और जीवन बर्बाद कर दिया।

पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। बबेरू सीओ (DSP) सौरभ सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ सौरभ सिंह ने कहा कि इस जघन्य घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Exit mobile version