Bangladesh: कंटेनर डिपो में आग लगने से 40 की हुई मौत, 450 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश (Bangladesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कंटेनर में बड़ा विस्फोट हुआ है. दरअसल शनिवार को देर रात निजी चाटोग्राम के BM कंटेनर डिपो में विस्फोट होने से भीषण आ लग गई है. 

हादसे में हुई 40 की मौत, 450 घायल

इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आ पर काबू पाने के लिए सेना को घटना स्थल पर भेज दिया है.

दमकल कर्मियों की भी हुई मौत
बांग्लादेश फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने कहा- आग इतनी जबर्दस्त है कि इसे बुझाने के दौरान दमकल विभाग के 5 कर्मियों की भी मौत हो गई है। मृतकों में से एक की पहचान कुमीरा स्टेशन अधिकारी (नर्सिंग सहायक) मोनिरुज्जमां के रूप में हुई है। 15 दमकल कर्मी घायल हुए हैं। वहीं, 2 कर्मी लापता हैं।

डिपो में रखे केमिकल्स की वजह से लगी आग

मौके पर पहुंचे पुलिस ऑफिसर नुरुल आलम ने कहा- घटना कि जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। अब तक 40 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन से लगता की आग डिपो में रखे केमिकल्स की वजह से लगी है।

घटनास्थल पर 16 एंबुलेंस भी मौजूद
उन्होंने कहा- पहले एक कंटेनर में आग लगने की सूचना मिली थी। फिर वहां एक धमका हुआ जिससे आग फैल गई। फिलहाल दमकल की 19 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। मौके पर 16 एंबुलेंस भी मौजूद हैं।

मरने वाले 7 लोगों की हुई पहचान
‘द डेली स्टार’ के मुताबिक, मरने वाले लोगों में से 7 की पहचान हुई है। इनमें मोहम्मद मोनिरुज्जमां (32), मोमिनुल हक (24), मोहिउद्दीन (26), हबीबुर रहमान (26), रबीउल आलम (19), शुमोन (28), और नोयोन (20) शामिल हैं।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version