Bank Holidays 2023: जनवरी में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन मिलेगी छुट्टिया

नई दिल्ली: क्रिसमस के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है. नए साल की शुरुआत हॉलीडे पैकेज के साथ होने जा रही है. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इन्ही 5-6 दिनों में निपटा लिजिए. डिजिटल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के दौर में अगर आपको जरूरी काम से बैंक जाना पड़ता है तो यह आपके लिए खबर है. नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंकों में कुल 14 दिनों की छुट्टी रहेगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी जनवरी 2023 के लिए बैंक अवकाशों की सूची के अनुसार विभिन्न राज्यों के बैंकों में 14 दिनों का अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनवरी माह में बैंकों के कुल 14 छुट्टियों में सप्ताह का दूसरा और चौथा शनिवार तथा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है. अगर आप जनवरी 2023 में बैंक से जुड़े काम के लिए घर से निकलने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

आपको बता दें कि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार तथा हर रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंकों में कुल 14 छुट्टियां हो जाएंगी. हालांकि इस दौरान लोगों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी. जनवरी में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (holiday list) नीचे दी गई है.

जनवरी में बैंक की हॉलीडे की पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें – UP Nikay Chunav: हाईकोर्ट के फैसले पर बोले CM योगी, ‘OBC आरक्षण देंगे, फिर चुनाव कराएंगे, जरूरत पड़ी तो SC तक जाएंगे’

Exit mobile version